सुनील चौधरी फरीदाबाद

सीएम पोर्टल पर की शिकायत के बाद डॉक्टरों की टीम ने की कार्रवाई। डॉक्टर के पास से फर्जी डिग्री भी हुई बरामद।

दिल्ली से सटे फरीदाबाद के गांव अजरौंदा में अवैध रूप से क्लिनिक चला रहे एक झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्त में लिया है। गुप्ता क्लिनिक के नाम से चला रहे डॉक्टर प्रमोद गुप्ता को cm विंडो पर मिली शिकायत के बाद सिविल सर्जन के द्वारा गठित टीम के द्वारा पकड़ा गया है। सबसे बड़ी बात की इस डॉक्टर के पास से फर्जी डिग्री भी मिली हैं। इस टीम की अगुआई डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर मान सिंह कर रहे थे। फिलहाल छापेमारी की टीम ने आरोपी फर्जी डॉक्टर को उसके क्लिनिक पर मिली दवाइयों के साथ सेक्टर 15-ए की पुलिस चौकी के हवाले कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

तस्वीरों मे दिखाई दे रहा ये वही फर्जी डॉक्टर है जो दिल्ली से सटी स्मार्ट सिटी में अवैध रूप से अपना क्लिनिक चला रहा था, पिछले काफी दिनों से cm विंडो पर मिल रही शिकायतों के बाद जिला सिविल सर्जन ने डॉक्टर मान सिंह के नेतृतव में एक टीम को गठित किया और छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। छापेमारी के दौरान डॉक्टर के पास से भारी मात्रा में दवाइयों का जखीरा भी बरामद हुआ है। जब फर्जी डॉक्टर प्रमोद गुप्ता से उसके क्लिनिक चलाने से सम्बंधित दस्तावेज मांगे गए तो वो कुछ भी कागजात पेश नहीं कर पाया। इसके बाद टीम ने जब फर्जी डॉक्टर से अपनी डिग्री दिखाने की बाबत बात की तो उसने अपनी डिग्री छापेमारी टीम के सामने पेश की जिसको दिखाने के बाद उसके कोई भी वैध प्रमाण नहीं दिखा सका। जब मीडिया की टीम ने फर्जी डॉक्टर से बात कर उसकी सच्चाई जाननी चाही तो उसने कमरे पर अपने गुनाह को कबूल किया।

 

वही इस मोके पर छापेमारी की टीम का नेतृतव कर रहे डॉक्टर मान सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया की cm विंडो पर मिली शिकायत पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है, नियम अनुसार कार्रवाई अमल मे लाइ जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here