Total Samachar डॉ दिनेश शर्मा और प्रो अनुराधा तिवारी ने सम्मानित शिक्षक को दी बधाई

0
87

नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डा. जय प्रकाश वर्मा को दून विश्वविद्यालय देहरादून में उत्तर प्रदेश- उत्तराखंड आर्थिक संघ द्वारा आयोजित 18 वें वार्षिक राष्ट्रीय सेमिनार में उनके उच्च अकादमिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

उनकी इस उपलब्धि पर पूर्व उपमुख्यमंत्री प्रोफेसर दिनेश शर्मा, प्राचार्य प्रो अनुराधा तिवारी, डा. ख़ुशबू वर्मा, डा.भास्कर शर्मा सहित महाविद्यालय के शिक्षकों और शिक्षाविदों ने बधाई दी है। डा. जय प्रकाश वर्मा को उत्तर प्रदेश -उत्तराखंड आर्थिक संघ की इग्ज़ेक्युटिव समिति का सदस्य भी नामित किया गया है l उन्हें ये अवार्ड दून विवि में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार में कृषि लागत एवं मूल्य आयोग के अध्यक्ष डा. विजयपाल शर्मा एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. रवि श्रीवास्तव द्वारा प्रदान किया गया। डाक्टर वर्मा ने अर्थशास्त्र के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करके अपनी पहचान बनाई है। डा. वर्मा उपाम में प्रशासनिक अधिकारियों के प्रशिक्षक सहित महाविद्यालय में इग्नू अध्ययन केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार की अभ्युदय कोचिंग के भी केन्द्र समन्वयक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here