Total Samachar डॉ दिनेश शर्मा ने किया भाजपा प्रत्याशियों को जिताने का आह्वान

0
58

लखनऊ. पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने गोमती नगर में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने भाजपा के सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाने का आह्वान किया. उन्होंने स्थानिय निकाय चुनाव को महायज्ञ बताते हुए लोगों से कमल वाला बटन दबाकर इस चूनावी महायज्ञ में आहुति देने की अपील की. कहा कि इस प्रकार दी गई एक एक आहुति जाति साम्प्रदाय और बंटवारे की राजनीति करने वाली कांग्रेसी, सपाई और बसपाई मानसिकता का सफाया कर देगी। कार्यकर्ताओं को पूर्ण मनोयोग से कार्य कर भाजपा के प्रत्याशियों को बडी जीत दिलानी होगी।

उन्होंने कहा कि विकास की रफ्तार को गति देने के लिए नगर निकायों में भी भाजपा की जीत आवश्यक है। इससे निकायों व सरकार के बीच बेहतर तालमेल होगा जो जनसुविधाओं के विकास के लिए उत्प्रेरक का कार्य करेगा। जनता की दैनिक समस्याओं के निराकरण के लिए भी एक अच्छी पार्टी के प्रतिनिधि का चुनाव जरूरी है। वर्तमान सरकार ने देश की कमान संभालते ही महिलाओं के सम्मान की सुरक्षा के लिए हर घर में शौचालय का निर्माण , महिलाओं को धुएं से होने वाली बीमारी से बचाने के लिए हर घर में गैस का कनैक्शन पहुचाने की व्यवस्था तथा बीमारी की स्थिति में 5 लाख तक के उपचार की गारन्टी की व्यवस्था की है।

मुख्यमंत्री योगी के आने के बाद माफियाओं का सफाया हो गया है क्योंकि मुख्यमंत्री ने जाति साम्प्रदाय की बात नहीं की बल्कि विकास के लिए काम किया है। मोदी योगी सरकार के कार्य बिना किसी बाधा के जनता तक पहुचे व लोगों का जीवन बेहतर हो इसके लिए देश व राज्य में भाजपा की सरकार के साथ ही नगरीय निकायों में भी भाजपा का होना जरूरी है। प्रदेश में मोदी योगी सरकारों के कार्यों का नतीजा है कि आज यूपी की छवि ही बदल गई है। आज निवेशक यूपी में निवेश के लिए आतुर है.विशाल खंड एक की जनसभा में डॉ दिनेश शर्मा ने मालती यादव को विजयी बनाने की अपील की. समाज सेवी राकेश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा साबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की भावना से कार्य करती है. तीव्र विकास के लिए ट्रिपल इंजन सरकार का होना आवश्यक है. निवर्तमान पार्षद रामकृष्ण यादव ने भी सभा को संबोधित किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here