नयी दिल्ली । विश्व आयुर्वेद परिषद् के विदेश विभाग प्रमुख व इटली से आए डा.स्वामी नाथ मिश्र ने माननीय श्री अजय कुमार मिश्र, केंद्रिय गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार से भेंट की। इस अवसर पर डॉ. स्वामी नाथ मिश्र विरचित काव्य ग्रंथ शशि स्मृति के द्वितीय संस्करण का विमोचन भी किया। पुस्तक का विमोचन करते हुए डाक्टर मिश्र को उनके उत्कृष्ट लेखन के लिए बधाई दी। उन्होंने डा मिश्र के द्वारा लिखे गये आयुर्वेदिक व साहित्य के 28 ग्रंथों की भी चर्चा की। आयुर्वेद चिकित्सा की प्रशंसा करते हुए उसके महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि आयुर्वेद का विश्व स्तर पर प्रचार प्रसार की आवश्यकता है। आयुर्वेद को विश्व स्तर पर प्रचार प्रसार करने के लिए डा मिश्र के योगदान की सराहना किया।
इस अवसर पर श्री विष्णु पाण्डेय अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट एवं डॉ अवधेश पाण्डेय डायरेक्टर प्रोसीड फाउंडेशन ऑफ इंडिया उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here