अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)
ऑल्ट बालाजी और ज़ी 5 ने हाल में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट “द मैरिड वुमन” की घोषणा की है। यह शो सेलेब्रिटी लेखिका मंजू कपूर की बेस्टसेलर नॉवेल अ मैरिड वुमन पर आधारित है। इस प्रोजेक्ट के साथ, एक बार फिर से एक और प्रगतिशील और लीक से हटकर कहानी, ऑल्ट बालाजी और ज़ी 5 लेकर आ रहे हैं । इस शो का टीज़र आ चुका है। खास बात यह है कि यह शो न सिर्फ हमारी कुंठित पड़ी धारणाओं की बेड़ियों को तोड़ता है, बल्कि हमें एक अहम सवाल करने पर भी मजबूर करता है कि आखिर ये प्यार क्या है ?
टीजर में वह सवाल है, जो हम खुद से तब तक पूछते हैं , जबतक हम किसी सही से मिल नहीं लेते। टीजर में आस्था और पीपलिका की छोटी-सी झलक दिखाने की कोशिश की गई है, जिसमें हम देखते हैं कि मेकर्स किस तरह अनकन्वेंशनल होते हुए भी, कन्वेंशनल प्यार की बात कहने की कोशिश कर रहे हैं और वह भी बेहद दिल को छू लेने वाले ट्रैक ‘बेमतलब’ के माध्यम से।
‘द मैरिड वुमन’ महिलाओं की जिंदगी पर आधारित एक शहरी (अर्बन ) रिलेशनशिप ड्रामा है जो महिलाओं और समाज का उनके प्रति जो रवैया और नजरिया रहा है, उसकी वास्तविक तस्वीर को प्रस्तुत करेगा। साथ ही उनकी खुद की खोज की कहानी है । इस शो में रिद्धि डोगरा, मोनिका डोगरा मुख्य किरदार निभा रही हैं। दोनों ही जानी-मानी अभिनेत्री हैं। इनके अलावा इमाद शाह, दिव्या शेठ शाह, नादिरा बब्बर और सुहास आहूजा जैसे कलाकार शो में अहम किरदार निभा रहे हैं।
हाल ही में ऑल्ट बालाजी और ज़ी 5 ने शो का पोस्टर और दिल को छू लेने वाला एक वीडियो, जिसमें खुद लेखिका मंजू कपूर शामिल हैं, उसे जारी किया है। इस वीडियो में, मंजू कपूर ने लेखिका बनने के अपने सफर के बारे में बातचीत की है। साथ ही उन्होंने इसपर भी बातचीत की है कि एक शादीशुदा महिला को 90 के दशक में, किन-किन परेशानियों से सामना करना पड़ता था या गुजरना पड़ता था, जो कि आज भी यानि 2021 के दौर में भी प्रासंगिक है।
‘द मैरिड वुमन’ शो ऑल्ट बालाजी और ज़ी 5 पर 8 मार्च से स्ट्रीम होने वाला है।