गोविंदा के भांजे का गाना श्रोताओं को समर्पित
अमित मिश्रा , मुम्बई से
बॉलीवुड के मंजे हुए अभिनेता – सिंगर व गोविंदा के भांजे विनय आनंद ने ईद के मुबारक मौके पर अपना नया गाना जारी किया है। गाने के बोल हैं – ‘इनल्लाह मा साबरीन’। यह गाना अब वायरल होने लगा है। इसके गाने में विनय आनंद ने परवरदिगार की खूबियों से लोगों का तारूफ कराया है। गाने का लिरिक्स लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने वाला है जो सबको पसंद आयेगा।
गाना ‘इनल्लाह मा साबरीन’ के लिरिक्स को संजय कबीर ने लिखा है। म्युज़िक ज्योति आनंद का है और इसे विनय आनंद ने गाया है तथा अपनी कंपनी फ्लाइंग हॉर्सेस म्युज़िक इंटरटेंमेंट से रिलीज किया है। इस गाने से पहले विनय आनंद ने अपनी कंपनी से कई गाने रिलीज किये हैं, जिसको दर्शकों ने खूब सराहा है।
‘इनल्लाह मा साबरीन’ गाने को लेकर विनय आनंद ने बताया कि ‘ यह गाना मेरे दिल के करीब है। इस गाने को करते वक्त मुझे जितना मजा आया, उतना ही लोगों को सुनने में आयेगा। ईद पर देशवासियों को मैंने यह गाना समर्पित किया है। उम्मीद है मुझे सबका प्यार मिलेगा।