Total Samachar आदिपुरुष को बैन कराने की मांग को लेकर एकम सनातन का प्रदर्शन

0
66

आदिपुरुष को बैन कराने की मांग को लेकर एकम सनातन का प्रदर्शन राष्ट्रीय रानीतिक पार्टी एकम सनातन भारत दल के कार्यकर्ताओं ने आज लखनऊ स्थित बहुचर्चित लुलु मॉल के अंदर स्थिति PVR सिनेमा में आदिपुरुष को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। एकम सनातन कार्यकर्ताओं ने पीवीआर जाने के रास्ते को ब्लॉक कर के लोगों से आदिपुरुष ना देखने की अपील की। उन्होंने लोगों को समझाया की आदिपुरुष हमारी संस्कृति का भद्दा मजाक बनाने वाली फिल्म है और इसे ना देखकर कोई और फिल्म देखने का आग्रह किया। इस अवसर पर एकम सनातन भारत दल के प्रदेश संयोजक विंग कमांडर पुष्कल द्विवेदी स्वयं कार्यकर्ताओं के साथ लोगों को आदिपुरुष ना देखने के लिए समझाते रहे। कई दर्शकों ने आदिपुरुष की जगह दूसरी फिल्मों के टिकट लिए और भविष्य में भी आदिपुरुष ना देखने का वादा किया। इस दौरान इस विरोध प्रदर्शन को जनता का साथ मिला और सामान्य जनता ने एकम सनातन भारत दल के साथ आदिपुरुष के विरोध में नारे भी लगाए। जब तक एकम सनातन भारत दल के कार्यकर्ता वहां रहे , आदिपुरुष का एक भी टिकट नहीं बिका।

इसके उपरांत एकम सनातन भारत दल के कार्यकर्ताओं ने आदिपुरुष विरोध के पोस्टर हाथ में लेकर मॉल में मार्च भी किया जिसे जनता का भरपूर सहयोग मिला । इस अवसर पर विंग कमांडर पुष्कल द्विवेदी ने पत्रकारों को बताया की आदिपुरुष एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत हमारे आराध्यों की छवि को खराब करने का प्रयास है। शास्त्रों से दूर हटी इस फिल्म की कहानी , डायलॉग और चरित्र चित्रण हमारे युवाओं के मन में अपने आराध्यों को नीचा दिखाते हुए उनकी बेहद खराब छवि बनाते हैं। ये सब वेटिकन और मुस्लिम देशों से आए पैसों से होता है। उन्होंने कहा की फिल्म निर्माता के ऊपर ईडी की इंक्वायरी होनी चाहिए की ये 400/500 करोड़ रूपया कहां से आया है। इस अवसर पर एकम सनातन के मध्यांचल प्रभारी गौरव सनातनी , मीडिया प्रभारी शारदा शुक्ला और हिमांशु शुक्ला भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here