समाचार डेस्क.लखनऊ। 5 जून 2021 ,विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यांत हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक वेविनार का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम विद्यांत हिंदी परिषद एवं विद्यांत कॉमर्स कौंसिल के संयुक्त तत्वाधान से सम्पन हुआ।वेविनार का विषय “सस्टेनेबल लाइफ स्टाइल”का प्रवर्तन राजनीति विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ बृजेन्द्र पांडेय ने किया।महाविद्यालय के प्रबन्दक श्री शिवशीष घोष एवं प्राचार्या प्रोफेसर धर्म कौर ने इस वैश्विक चिंतन के विषय पर गंभीर चर्चा की।डॉ आलोक भारद्वाज ने कटते हुए पेड़ पर चिंता व्यक्त की।डॉ सुरभि शुक्ला ने वेदों में प्रकृति पूजा एवं प्रकृति संरक्षण पर प्रकाश डाला।डॉ बृजेश श्रीवास्तव ने नियमित और आवश्यक वस्तुओं के सीमित संदोहन पर विशेष बल दिया।डॉ दिलीप अग्निहोत्री,डॉ राजीव शुक्ल, डॉ नीतू सिंह,डॉ बी बी यादव,डॉ रमेश यादव डॉ ध्रुव त्रिपाठी ने अपने वक्तव्यों द्वारा प्रकृति के संतुलन संदोहन एवं वृक्षारोपण की बात कही।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता डॉ अभय राज यादव ने कहा कि केवल कार्यक्रम के आयोजन मात्र से ही हम अपने उद्देश्य में सफल नही हो सकते इसके लिए हमें जमीनी प्रयास करने होंगे।यदि हम प्रकृति को नुकसान पहुचाते रहेंगे तो एक दिन सम्पूर्ण मानव जाति संकट में पड़ जाएगी।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ श्रवण कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया।तकनीकी सहयोग दिवाकर शर्मा का रहा।कार्यक्रम में कृष्ण कुमार शुक्ल,ऋषभ रंजन,मानस मिश्र,शिवानी कनोजिया,मुस्कान खान,स्वाति,आशुतोष शर्मा एवं विद्यांत हिंदी कांग्रेस और विद्यांत कॉमर्स कौंसिल के सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here