डॉ दिलीप अग्निहोत्री
लखनऊ। गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति ने पर्यावरण के अनुरूप मूर्ति विसर्जन अभियान शुरू किया। जनकल्याण महासमिति के महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि गोमतीनगर में विभिन्न स्थानों पर लोग खण्डित मूर्तियों व पूजन सामग्री को पार्कों,पीपल या अन्य पेड़ों के नीचे डाल देते हैं। जिसके कारण उनका अपमान होता है।
गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति के द्वारा एक अभियान चला कर गोमतीनगर के सभी खण्डों की पार्कों,पेड़ों आदि स्थानों पर पड़ी खण्डित मूर्तियों व पूजन सामग्री को एकत्र करके कुड़िया घाट स्थित् विसर्जन स्थल पर आज ससम्मान विसर्जन कराया। इस अभियान में सचिव रूप कुमार शर्मा,शील शुक्ला नन्दिनी मिश्रा,अमित शर्मा,घनश्याम पाण्डेय मनोज कुमार मिश्रा, अजय तिवारी,मो.सगीर रिषभ मूर्तियों के विसर्जन मे शामिल रहे। इस अभियान में सभी उप खण्ड समितियों के पदाधिकारियों ने मूर्तियों को एकत्रित करने में सहयोग प्रदान किया।