योगेश यादव, ब्यूरोचीफ, बाराबंकी
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के अन्तर्गत शहर के बाबू के डी सिंह स्टेडियम में जिला फुटबाल संघ द्वारा आयोजित प्रथम इशरत उल्लाह खां मेमोरियल अंतरमहाविद्याल (पुरुष) फुटबाल प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी ने अपने शुभ हाथो से किया।
इस फुटबाल प्रतियोगिता में जिले की आठ टीमों ने भाग लिया और आज का फाइनल मैच सवर्जनिक इंटर कॉलेज हैदरगढ़ की टीम और डी एफ ए बाराबंकी के बीच खेला गया जिसमें डी एफ ए की टीम ने पहले एक गोल कर दिया,फिर हाफ टाईम के बाद डी एफ ए की टीम ने तीन गोल और कर दिए,इस तरह डी एफ ए की टीम को चार जीरो से विजेता घोषित कर दिया गया।पहले उप विजेता टीम को मा पूर्व कैबिनेट मंत्री ने ट्राफी देकर सम्मानित किया फिर विजेता टीम को जीत की बधाई देते हुए उन्हें भी ट्राफी और इनाम देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री अरविन्द गोप ने कहा कि आज के परिवेश में खेल लोगों के लिए बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि इस बिजी जिन्दगी की भाग दौड़ में फिटनेस बनाए रखना बड़ा मुश्किल होता है परन्तु अगर थोड़ा बहुत इंसान खेल में रुचि रखता है तो उसकी फिटनेस जरूर बरकरार रहेगीऔर वह हमेशा स्वस्थ बना रहेगा।इस अवसर पर उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय अखिलेश यादव जी ने खेल कूद के लिए अनेकों योजनाएं चलाई थी जिसमें ग्रामीण स्तर पर स्टेडियम का निर्माण कराना और ग्रामीण प्रीमियर लीग का भी आयोजन कराया था जिससे गांव की प्रतिभाएं बाहर निकल कर आई।तमाम खिलाड़ियों के लिए हास्टल भी बनवाएं और तो और अंतरराष्ट्रीय ईकाना स्टेडियम भी बनवाया जो पूरे एशिया में सबसे सुंदर और बड़ा स्टेडियम है।
इस अवसर मुख्य रूप से मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,फुटबाल संघ के सरदार मंजीत सिंह, जुहेर अंजुम खां, सज्जाद जी,चंदन अस्थाना,अजय वर्मा बबलू, नसीम कीर्ति,हशमत अली गुड्डू,भवानी पाठक,दुर्गा बख्श सिंह एडवोकेट,राजेश प्रताप सिंह राजू प्रधान,धनंजय सिंह फुटबॉल के कोच,तथा तमाम खेल प्रेमी भी उपस्थित रहे।