अमित कुमार, संवादाता
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार, पुलिस आयुक्त लखनऊ, जिलाधिकारी लखनऊ एवं जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं अवैध बिक्री पर अंकुश लगाए जाने हेतु, चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आए दिन आबकारी द्वारा की जा रही है कार्यवाही।
इसी क्रम में रात्रि 11.00 बजे, जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ को सूचना प्राप्त हुई की पत्रकार पुरम, गोमती नगर स्थित द कांसेप्ट रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस लिए मदिरा परोसी जा रही है। इसके बाद आबकारी निरीक्षक, सेक्टर-5, आबकारी निरीक्षक, सेक्टर-3, आबकारी निरीक्षक, सेक्टर-1, आबकारी निरीक्षक, सेक्टर-9 तथा आबकारी निरीक्षक, सेक्टर-4 के साथ आबकारी विभाग की टीम द्वारा, पत्रकार पुरम, गोमती नगर क्षेत्र में संचालित द कांसेप्ट रेस्टोरेंट पर देर रात्रि में दबिश दी गई।
दबिश के दौरान बिना ऑकेजनल बार लाइसेंस (एफ०एल०-11) के मदिरा परोसते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। दबिश के दौरान द कांसेप्ट रेस्टोरेंट से विदेशी मदिरा की 7 बोतल तथा बीयर की 21 कैन बरामद की गईं। द कांसेप्ट रेस्टोरेंट के मालिक अंकित वर्मा निवासी लखीमपुर व मुकेश वर्मा निवासी अज्ञात (रेस्टोरेंट का मुख्य मैनेजर) समेत कुल 8 व्यक्तियों के खिलाफ गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया तथा मौके से गिरफ्तार प्रभात कुमार गौतम पुत्र राजकुमार निवासी हजरतगंज, सुशील राजपूत पुत्र अजीत कुमार निवासी खरगापुर गोमती नगर विस्तार, सौरभ पांडे पुत्र संजय पांडे निवासी सीतापुर, प्रियांशु तिवारी पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण तिवारी निवासी विभव खंड गोमती नगर, सुधीर मिश्रा पुत्र बाबूराम मिश्रा निवासी सीतापुर व आदित्य पुत्र देवेंद्र रावत निवासी बाराबंकी को जेल भेजा गया।
दबीश में मिली सफलता पर जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ ने कहा कि “अवैध रूप से शराब की बिक्री व संचालन पर अंकुश लगाने के लिए, आगे भी कार्यवाही जारी रहेंगी।”