लखनऊ। कोरोना वायरस ने लाकडाउन क्या करवाया… कि मानों कुछ राजनैतिक पार्टीयों के लिये बहार आ गई….. एक तरफ प्रवासी मजदूर परेशान हैं, लाचार हैं, भूखा हैं प्यासा, आखों में अपने वतन वापसी की ललक है, कई सौ किलोमीटर पैदल चलने के कारण पैरों में छालें हैं,  और वही दूसरी तरफ राजनितीक पार्टीयां इन प्रवासी मजदूरों के भूख प्यास लाचारी परेशानी को अपना गरमा गरमा मु्द्दा बना कर पूरे देश में राजनीति कर रही हैं। एक दूसरे पर आरोप प्रत्योरोप कर रही हैं। इन दिनों पूरे देश में नया मुद्दा बसों को लेकर सामने आया हैं. योगी सरकार और कांग्रेस पार्टी बस पर Dirty Politics कर रही हैं। ये दोनो ही पार्टीयांं एक दूसरे को गलत ठहराने पर अमादा हैं। लेकिन गलत कौन हैं ये तो आने वाले समय और जांच रिपोर्ट बतायेगी…. लेकिन फिलहाल बस को लेकर राजनिती तो जरूर गरम हो गई हैं। इसी मुद्दे लेकर टोटल समाचार के एडिटर राहुल तिवारी ने आचार्य प्रमोद कृष्णनन से Exclusive बात की…. आईये आपको सुनाते हैं टोटल समाचार के एडिटर राहुल तिवारी का आचार्य प्रमोद कृष्णनन के साथ Exclusive Interview…

 

आपने ने सुना आचार्य प्रमोद कृष्णनन को….  आचार्य प्रमोद ने एक दम साफ साफ कहां कि योगी सरकार इस नाजुक हालात में राजनिती कर रही हैं. साथ ही ये भी कहां कि जो गलती हुई हैं उसकों छोड़ जितनी सही बसें हैं उसे तो इजजात दे देना चाहिये… वही दूसरी तरफ भाजपाल भी लगातार कांग्रेस के ऊपर हमला कर रही हैं ऐसे में अब आप ही तय करें कौन गलत कौन सच्चा….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here