अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)
बिहार और उत्तर प्रदेश के दलित, उत्पीड़ित और पिछड़ी जातियों के शोषण को उजागर करनेवाली सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की फ़िल्म ‘लिट्टी चोखा’ 9 अप्रैल को रिलीज होगी।
फ़िल्म के निर्माता प्रदीप के शर्मा ने बताया कि फ़िल्म पूरी तरह रिलीज को तैयार है। खेसारीलाल यादव स्टारर इस फ़िल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है,इसलिए आज हमने फ़िल्म के रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है।
फ़िल्म ‘लिट्टी चोखा’ के वितरक प्रवीण सिन्हा और प्रांशुल मैजिक मोमेन्ट हैं। बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि. के बैनर तले फ़िल्म ‘लिट्टी चोखा’ लॉकडाउन के बाद रिलीज होनेवाली खेसारीलाल यादव की पहली बड़ी फिल्म होगी। इस फ़िल्म पर सबकी नज़रें हैं। फ़िल्म को पराग पाटिल ने निर्देशित किया है, जो इंडस्ट्री के स्थापित निर्देशक हैं। उन्होंने फ़िल्म को लेकर दावा किया है कि ‘लिट्टी चोखा’ सबों को पसंद आनेवाली होगी। फ़िल्म का ट्रेलर जल्द ही आनेवाला है। यह फिल्म जाति, धर्म और वर्ग में भेदभाव को समाप्त करने की कोशिश होगी।
गौरतलब है कि सामाजिक मुद्ददे पर आधारित फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ में मुख्य भूमिका में सुपर स्टार खेसारीलाल यादव, मनोज सिंह टाइगर, पदम सिंह, प्रगति भट्ट, प्रीति सिंह, श्रुति राव, उत्कर्ष, देव सिंह, करण पांडे व प्रकाश जैश हैं। फिल्म की सह-निर्मात्री अनीता शर्मा और पदम सिंह हैं। फिल्म में संगीत ओम झा का है।