डॉ दिलीप अग्निहोत्री

 

लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ और वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद – राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान सीएसआईआर-एनबीआरआई लखनऊ के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। प्रो आलोक कुमार राय कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय, प्रो मोनिशा बनर्जी डीन, रिसर्च सेल, लखनऊ विश्वविद्यालय, प्रो अरविंद मोहन डीन, अकादमिक सेल, लखनऊ विश्वविद्यालय डॉ विवेक श्रीवास्तव CSIR-NBRI, प्रो सुधीर मेहरोत्रा विभागाध्यक्ष, जीव रसायन विज्ञान विभाग,लखनऊ विश्वविद्यालय, डॉ आशुतोष सिंह अतिरिक्त डीन, रिसर्च सेल, लखनऊ विश्वविद्यालय हस्ताक्षर करने के दौरान उपस्थित थे।

इस एमओयू का उद्देश्य दोनों संस्थानों के छात्रों, अनुसंधान विद्वानों, वैज्ञानिकों और संकायों की भागीदारी के माध्यम से बहु-अंतर्विज्ञानी और बहु-अनुशासनात्मक अनुसंधान गतिविधियों को साझा करना, विशेषज्ञता और संसाधनों को साझा करना है। विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय राय ने कहा कि इस ज्ञापन से हम उच्च कोटी के शोध की उम्मीद दोनों संस्थानों के विद्यार्थियों और शोधार्थियों से कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here