अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)
ऑल्ट बालाजी इस साल की अपनी सबसे बड़ी नाटकीय कहानियों के संग्रह को लेकर आ रहा है।यह शो लघु कथाओं का संकलन होगा, जो आपको ‘हाय तौबा’ करने पर मजबूर कर देगा। इसमें पुरुष लैंगिकता (सेक्सुलिटी ) को लेकर कही गई ऐसी प्रेम कहानी होगी जो अब भी समाज में अस्वीकार्य या वर्जित मानी जाती है। यह शो मोहब्बत से लेकर गुनाह तक की कहानियों को दर्शायेगा।
कहा जाता है कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती है। यह लिंग, उम्र और किसी भी चीज की परवाह नहीं करता है। हाय तौबा के माध्यम से मेकर्स यही दर्शाने की कोशिश कर रहे हैं। वे यह भी दर्शाने की कोशिश कर रहे हैं कि समाज इस तरह के मुद्दे पर अब भी किस तरह से प्रतिक्रिया देता है और ऐसे मुद्दे जिन पर हम बात नहीं करते लेकिन यह कितनी गहराई से हमारी जिंदगी का हिस्सा होता है।
इस शो के ट्रेलर में कई कहानियों की झलकियां देखने को मिलती है। यहाँ ऐसे प्यार की बात है जिसे वर्जित माना गया है, जो अस्वीकार्य है। ऐसी कहानी है, जो समाज की सारी बेड़ियों को तोड़ रही है। है न रोचक ? ट्रेलर देख कर वाकई ऐसा लगता है कि सबको एक साथ बहुत कुछ देखने का मौका मिलने वाला है । मेकर्स ने इसे बेस्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने लीक से हटकर कहानी कहने की कोशिश की है।
शो के मेकर्स ने अभी कुछ देर पहले ही शो का पोस्टर लांच किया है। पोस्टर में आप हमारे समाज का एक ढांचा देख सकते हैं जो काफी कुछ कह जाता है। पोस्टर्स में काफी सारे रंगों का इस्तेमाल, मेकर्स के नजरिये और पॉप कल्चर को दर्शाने के लिए किया गया है ताकि मेकर्स इस शो के माहौल से दर्शकों को रूबरू करा पाएं। बता दें कि हाय तौबा, कुछ कहानियों का संग्रह या गुच्छा है और इन सारी कहानियों में एक बात समान है और वह है प्यार का एहसास। भले ही यह किसी दूसरे के लिए लांछन के रूप में हो। ऑल्ट बालाजी के इस नए हाय तौबा ड्रामा की यही खास बात है।
इस शो में कास्ट के रूप में कई चर्चित नाम शामिल हैं, जिनमें गगन आनंद, सचिन खुराना, मेघा माथुर, अक्षय नाब, भक्ति मनियर और कई अन्य कलाकार उल्लेखनीय हैं। इस शो की परिकल्पना ऑल्ट बालाजी के क्रिएटिव हेड बलजीत सिंह चड्डा की है।
* ये शो 6 मई से ऑल्ट बालाजी ऐप पर उपलब्ध होगा।