अमित मिश्रा, मुम्बई.

गाने की रिकार्डिंग के साथ अगस्त में होगा मुहूर्त !

बॉलीवुड के मशहूर एवार्ड  बॉलीवुड लेजेंड एवार्ड तथा  बॉलीवुड आइकोनिक एवार्ड  के संस्थापक तथा डायरेक्टर कृष्णा चौहान जल्द ही फ़िल्म बनाने के मूड में हैं। मीडिया खबरों के अनुसार अगले महीने इस फ़िल्म का  मुहूर्त करेंगे । प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णा चौहान की ये फिल्म गैंगवार पर आधारित होने की मीडिया में खबरें चल रहीं हैं।

सरकार के निर्देशानुसार शूटिंग शुरू करने के लिए कड़े नियमों का प्रावधान लागू किया गया है, जिसका पालन करते हुए कई प्रोडक्शन हाउस ने फ़िल्म, सीरियल, वेब सीरीज व एड-फिल्मों की शूटिंग प्रारंभ कर दी है। बॉलीवुड के युवा निर्देशक कृष्णा चौहान ने भी अपनी फिल्म बनाने की मंशा स्पष्ट करते हुए , क्राइम थ्रिलर व रोमांस के तड़के वाली फिल्म शुरू करने की जोरदार तैयारी आरम्भ कर दी है। गैंगवार पर आधारित उनकी इस फिल्म में मशहूर संगीतकार दिलीप सेन द्वारा देने की जानकारी दी गई है। दिलीप सेन ने कई सफल फिल्में जैसे ‘ये दिल्लगी, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, अफलातून, तू चोर मैं सिपाही’ में बेहतरीन संगीत दिया है। जिसे दर्शक आजतक नहीं भूले हैं।

एक वेबसाइट के अनुसार कृष्णा चौहान की फिल्म का मुहूर्त 15 अगस्त के बाद मुम्बई में ही गाने की रिकॉर्डिंग के साथ किया जाएगा। उसके बाद सितंबर में प्रयागराज व कोसांबी में फ़िल्म को वन शेड्यूल में वे पूरा करेंगे।

इस फ़िल्म में बॉलीवुड के परिचित कलाकार संदीप बोस, रमेश गोयल, के के गोस्वामी, श्यामलाल (दबंग फेम), अली खान सहित प्रतिभाशाली नए कलाकार भी अभिनय करेंगे। फ़िल्म में मशहूर नृत्यांगना शिरीन फरीद का आयटम नंबर विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। फ़िल्म के लेखक व निर्माता सुरेश पटेल, गीतकार सुधाकर शर्मा (चुनरिया फेम) और डीओपी पप्पू के शेट्टी के नामों की खबरें मिल रहीं हैं।

कृष्णा चौहान ने मीडिया से कहा है कि भले ही मेरी ये फिल्म गैंगवार पर आधारित है लेकिन इसमें रोमांस का भी तड़का होगा।

आपको बता दें कि गोरखपुर (यूपी) के कृष्णा चौहान पिछले सत्रह वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। कई अनुभवी निर्देशकों के सानिध्य में रहते हुए उन्होंने निर्देशन व फ़िल्म निर्माण की बारीकियों को सीखा और कुछ अलबम तथा शॉर्ट फिल्मों का निर्देशन भी किया है। पिछले साल एक सामाजिक घटना पर बनी शॉर्ट फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर का एवार्ड मिला था। इसके अलावा कृष्णा चौहान ने 2019 और 2020 के शुरुआती दिनों में मुम्बई में बॉलीवुड लीजेंड एवार्ड और बॉलीवुड आइकॉनिक एवार्ड का सफल आयोजन करके फ़िल्म जगत, पत्रकारिता जगत,  व्यवसाय, समाजसेवा व राजनीति से जुड़े कई दिग्गजों को वे सम्मानित कर चुके हैं। अब अगस्त की समाप्ति पर वे अपना तीसरा एवार्ड ‘लीजेंड दादासाहब फाल्के एवार्ड 2020’ फंक्शन का आयोजन करने जा रहे हैं। जिसकी बॉलीवुड के साथ-साथ पूरे शहर में विशेष चर्चा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here