अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ )

भोजपुरी सिनेमा में कंटेंट बेस्ड फिल्मों के लिए प्रसिद्ध अभिनेता यश कुमार के लिए साल 2021 की शुरुआत अब तक बेहद अच्छी रही है। ये हम इसलिए कह सकते हैं।

क्योंकि इस साल उनकी एक से बढ़ कर एक कथा प्रधान फिल्मों की या तो शूटिंग चल रही है, ट्रेलर रिलीज हो चुका है या फिर यश नए प्रोजेक्ट को साइन कर रहे हैं। अब इसी क्रम में यश के खाते में दो फिल्में और आयीं हैं। यश की ये फिल्में हैं  ‘घरवाली बाहरवाली 2’ और ‘ कहानी’। जिसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद स्थित बेल्थरा रोड पर शुरू हो चुकी है। दोनों फिल्मों के निर्माता – निर्देशक अजय श्रीवास्तव हैं, जो फ़िल्म को लेकर बेहद संजीदा हैं। उनका दावा है कि दोनों फिल्में अलग जॉनर की  और दोनों एक से बढ़कर एक होने वाली हैं।

यश भी  ‘घरवाली बाहरवाली 2’ और ‘ कहानी’ को अपने लिए खास बताते हैं और कहते हैं कि फ़िल्म की कहानी मेरे दिल को छू गयी है। मैं खुशनसीब हूं कि भोजपुरी में मुझे ऐसी फिल्में करने का मौका मिल रहा है, जो मनोरंजन के साथ भोजपुरी सिनेमा की सार्थकता को भी कायम रखता है। मेरी फिल्में हमेशा भोजपुरी सिनेमा का एक अलग एंगल दिखाती है। तभी हर वर्ग के लोगों को मेरी फिल्में पसन्द आती हैं। ये नई फिल्म भी लोगों को पसंद आये मेरी यही कामना है।

आपको बता दें कि यश कुमार की नई फिल्म  ‘घरवाली बाहरवाली 2’ और ‘ कहानी’ में एक से बढ़कर एक कलाकार हैं, जो इस प्रोजेक्ट को और भी खास बनाते हैं। फ़िल्म में यश कुमार के साथ स्मृति सिन्हा, रक्षा गुप्ता, शिविका दीवान, अनारा गुप्ता जैसी अनुभवी और युवा प्रतिभाओं का संगम देखने को मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here