
अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)
फ़िल्म ‘ भूत पुलिस ‘ की शूटिंग डलहौजी में पूरे जोश के साथ जारी है. लाइट-कैमरा-एक्शन की गूंज के साथ सैफ अली खान , अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस , यामी गौतम और जावेद जाफरी सहित अनेकों कलाकार इस खास लोकेशन पर फिल्माए जा रहे विशेष दृश्यों की शूटिंग में हिस्सा ले रहे हैं.
शूट के साथ ही इस फ़िल्म के कलाकार शूटिंग की वर्किंग पिक्स और सेट पर की रोमांचक बातें भी अपने चाहने वालों तक पहुंचाने के लिए अपनी सोश्यल साइट्स पर बड़ी रोचकता व तेजी से शेयर कर रहे हैं. जोश से भरे इन कलाकारों की बातें और तस्वीरें लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं.
टिप्स इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड व 12 स्ट्रीट्स इंटररटेन्मेंट प्रस्तुत फ़िल्म भूत पुलिस का निर्देशन कर रहे हैं पवन कृपलानी तथा इसके प्रोड्यूसर हैं रमेश तौरानी व अक्षय पुरी. फ़िल्म की को – प्रोड्यूसर हैं जया तौरानी. जिस तेजी से इसे फिल्माया जा रहा है लोग आशा कर रहे हैं कि जल्द ही इस फ़िल्म को देख पाएंगे.

















