लखनऊ। एपी सेन मेमोरियल बालिका इंटर कालेज,चारबाग में अंतरराष्ट्रिय बालिका दिवस पर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम और बेटी बचाओ बेटी पढाओ आयोजित हुआ। साथ ही International Mental Health Day तथा नशा मुक्त भारत का प्रचार प्रसार हुआ। कार्यक्रम में ए .पी. सेन मेमोरियल कालेज की प्रधानाचार्या उषोशी घोष ,महिला कल्याण अधिकारी वर्तिका शुक्ला,जिला समन्वयक पूनम पंत, वन्दना,वर्ड विजन इंडिया की अरविंदर कौर,बेकथूॄृ के मनीष,गुरजीत एव सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम में विद्यालय परिसर में बच्चों द्वारा रंगोली बनाई गई व बालिकाओं द्वारा लघु नाटक और साथ ही नशा न करने की शपथ दिलाई गई ।