राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने कहा कि जूडो सम्पूर्ण जीवन जीने की कला है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में बेटियां जूडो का प्रशिक्षण लेकर स्वयं को सशक्त बनायें, जिससे वे हर परिस्थिति का मुकाबला करने में सक्षम हो सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विद्यालयों, कालेजों एवं विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाली हमारी बेटियों को जूडो खेल का प्रशिक्षण दिया जाये, ताकि वे विपरीत परिस्थितियों में अपनी आत्मरक्षा के रूप में इसका प्रयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मरक्षा हेतु इस प्रकार के खेलों का प्रशिक्षण अवश्य लेना चाहिए।

राज्यपाल ने राजभवन में विश्व जूडो दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित ‘ब्लैक बेल्ट वितरण’ कार्यक्रम में इकतालीस राष्ट्रीय स्तर के ब्लैक जूडो खिलाड़ियों को सम्मानित किया।  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जूडो आत्म रक्षा से जुड़ा हुआ एक खेल है,जो अपने बचाव एवं सुरक्षा के लिये प्रेरित करता है। व्यक्ति के जीवन में खेल और फिटनेस का महत्व है। खेल के माध्यम से मनुष्य में सोच,नेतृत्व, लक्ष्य निर्धारण ओर जोखिम लेने के गुण का विकास होता है। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देशवासियों को योगाभ्यास,फिट इण्डिया मूवमेन्ट और खेलो इण्डिया का जो मूलमंत्र दिया है,वह सभी के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। एक अन्य कार्यक्रम में राज्यपाल ने इलाहाबाद संग्रहालय की आर्ट गैलरी का ऑनलाइन उद्घाटन किया। साथ ही संग्रहालय द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘प्रयागराज दैट वाज इलाहाबाद’ का विमोचन राजभवन में किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here