अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

गोरखनाथ मूवीज़ के वीडियो अलबम ‘ मेरे प्रीतम ‘ की शूटिंग हाल ही में सम्पन्न हुई. इस सिंगल गाने की रिकार्डिंग गत 20 सितम्बर को हुई थी. अब एक ही शेड्यूल में इसे पिक्चराइज़ भी कर लिया गया है.

प्रोड्यूसर- डायरेक्टर कृष्णा चौहान के अनुसार इस सिंगल गाने की शूटिंग में इस सिंगल गाने के सिंगर व कलाकार राधे राधे, रति सिंह तथा पंकज मेहता ने हिस्सा लिया.

इस गाने को लिखा व इसे गाया है राधे राधे ने तथा म्युज़िक दिया है एस. पी. सेन ने.इस अलबम के कोरियोग्राफर हैं नकुल तथा डी ओ पी हैं आरिफ शेख. वीडियो अलबम ‘ मेरे प्रीतम ‘ जल्द ही लांच किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here