अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)
म्युज़िक एलबमों के बाद फीचर फिल्म में ऊंची छलांग
मायानगरी मुम्बई के सीने में जो बॉलीवुड नाम का दिल धड़कता है उसकी विशेषता यही है कि वह न सिर्फ टैलेंट को पहचानकर सुनहरे मौकों की राह खोल देता है बल्कि सही ढंग से जद्दोजहद करके अपनी राह पर सही ढंग से चल रहे पथिक की राहों की दुश्वारियां भी समाप्त कर उसे उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रेरित भी करता है ताकि प्रतिभा को उचित मकाम मिल सके। कुछ ऐसा ही हुआ है ग्राम-पोस्ट बालापार , जिला गोरखपुर(थाना-चिलुआताल) के मूल निवासी बेहद टैलेंटेड युवक राहुल राय के संग।
प्रतिभा की अनोखी मिसाल एवं संघर्ष के लिए कटिबद्ध होकर इस मायानगरी की फिल्मी दुनिया में अपने हिस्से की कामयाबी का आसमान तलाशने मुम्बई आये राहुल राय बचपन से ही यहां के मनोरंजन जगत का हिस्सा बनने के लालायित भी रहे और हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयारी भी करते रहे थे। मुम्बई आने से पूर्व इस महत्वाकांक्षी युवक के सपनों व प्रयासों को गांव में कोई भी गंभीरता से नहीं लेता था। जवानी की उमंग का नन्हा सा हिस्सा मानकर सभी राहुल के फिल्मी ख्वाबों और बॉलीवुड में चमकने जैसी उनकी बातों को नज़रंदाज़ करते रहे।
पर अपने हौंसलों से आसमान छूने की ख्वाहिश रखने वाले राहुल राय ने हिम्मत हारने की बजाय बॉलीवुड का हिस्सा बनने को ही अपने जीवन का सबसे बड़ा मिशन मान लिया और फिर सफलता का आसमान छूने के लिए ऊंची उड़ान भर ली। वे एक दिन गांव छोड़कर मुम्बई भाग आये थे।
यहां संघर्ष के दिनों में राहुल राय की प्रथम मुलाकात हुई सिंगर किशन गोस्वामी से, जिन्होंने इस अनोखे व बेहद टैलेंटेड युवक के गुणों को पहचाना। उन्होंने राहुल को एक म्युज़िक एल्बम में काम दे दिया। पॉन्ड्स पाउडर नामक एल्बम में राहुल को ब्रेक मिल गया , जिसके डायरेक्टर पवन पांडे थे । इसे वर्ल्ड वाइड चैनल से रिलीज किया गया था।मुख्यधारा का ये सांग लोगों ने खूब पसंद किया। उसके बाद बैक टू बैक राहुल के कई सारे एल्बम आए जिनमे कैटबेरी लागेलू ,राती पियवा ने क्या किया आदि काफ़ी चर्चित रहे।
इन एल्बमों की सफलता के बाद राहुल ने कुुुछ भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया। फिल्म दीवानगी की हद से में स्टारकास्ट अरविंद अकेला उर्फ कल्लू, राकेश मिश्रा, मदन मोहन व मनोज टाइगर के साथ राहुल को काम करने का मौका मिला था।
इसके बाद ग्रह-नक्षत्र कुछ और तेज़ तथा पॉज़िटिव हुए व राहुल को हिंदी फिल्म में भी काम मिल गया। ये क्रिकेट पर आधारित फ़िल्म थी जिसमें था तो साइड रोल ही, पर उनका काम सबको बेहद पसंद आया। उसके बाद हिंदी सीरियल क्राइम पेट्रोल , सावधान इंडिया आदि में राहुल लगातार काम करते रहे।
अब खबर मिल रही है कि राहुल राय एक फ़िल्म के लीड रोल में भी नज़र आने वाले हैं। हाल ही में डायरेक्टर पवन पांडे के एक और एल्बम में फिर से राहुल राय की एंट्री हो गई है और बहुत जल्द डायरेक्टर पवन पांडे की ही एक फिल्म में राहुल राय उर्फ मंटू लीड रोल करने जा रहे हैं।
एक प्रतिभा को उचित मकाम मिलने जा रहा है। अब देखना ये है कि अपने प्रयासों में राहुल किस हद तक सफल होते हैं और दर्शकों का उन्हें कितना प्यार व सम्मान मिल पाता है। उन्हें जाननेवाले तो फिलहाल यही कह रहे हैं कि – आल द बेस्ट राहुल ।