राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने राजभवन में बच्चों को प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण का महत्त्व बताया. उन्होने कहा कि बच्चों को अन्न और जल की बर्बादी रोकने के प्रति सदैव जागरूक रहना चाहिए. उन्हें उतनी ही मात्रा में खाद्य सामग्री और पेयजल लेना चाहिए जितने का वह उपयोग कर सकें. ये बच्चे राजभवन में आयोजित प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी, 2023 में आज पहले दिन भ्रमण पर आए थे. बच्चों ने प्रदर्शनी तथा राजभवन के विभिन्न उद्यानों और पंचतंत्र वन का अवलोकन किया।
राज्यपाल ने बच्चों से प्रदर्शनी एवं राजभवन उद्यानों के भ्रमण के अनुभवों के बारे में पूछा। बच्चों ने प्रदर्शित फल फूल सब्जियों के अलावा पंचतंत्र वन में कहानियों के आधार पर बनी पशु-पक्षियों की आकृतियों का अपनी अपनी शैली में वर्णन किया. राज्यपाल ने शिक्षकों से कहा कि बच्चों की शिक्षा सिर्फ विद्यालय परिसर तक सीमित न रखें। विद्यालय परिसर सेे बाहर की गतिविधियों में बच्चों को शामिल कराने,भ्रमण कराने से बच्चों में व्यवहारिक ज्ञान की वृद्धि होती है। राज्यपाल ने भ्रमण पर आए बच्चों को पोषण सामग्री भी प्रदान की।