लखनऊ. गोमती नगर जनकल्याण महासमिति कार्यपालिका बैठक में पूर्व निर्धारित सूचना व एजेंडा के अनुसार अनेक प्रस्ताव पारित किए गए.
महासचिव डॉ राघवेन्द्र शुक्ला ने अपनी रिपोर्ट में उपखंड समितियों के द्वारा दिए गए विकास व समस्या के निकरण के सम्बन्ध में किए गए कार्यों से अवगत कराया.डॉ शुक्ला ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया.कहा कि जब जब किसी भी समस्या को महासमिति ने अवगत कराया , वह कार्य उन्होंने किया.जैसे कि ओपन जिम, हेल्थ एटीएम, रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास आरओबी मेट्रो आदि के संबंध में आदि की प्रगति के बारे में सभी को अवगत कराया। महासचिव ने कहा इस बार का वार्षिक उत्सव विशिष्ट लोगों के साथ मनाया जाएगा तथा उन्होंने कपड़ा बैंक, दवा बैंक ,बर्तन बैंक, गरीबों को भोजन वितरण, मूर्तियों का ससम्मान विसर्जन आदि में लगे कार्यकर्ताओं को ध्वनिमत से प्रशंसा की गईl
महासमिति ने एसकेडी एकेडमी, प्रकाश बाल विद्या मंदिर स्कूल के प्रबंधक को अध्यापकों व बच्चों को मतदाता जागरूकता रैली में सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया l
विराट खंड के खंड प्रभारी को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया जिसे उन्होंने महासमिति को समर्पित किया* तथा विनीत खंड 6 समिति के द्वारा एक गरीब परिवार के इलाज हेतु 130000 की आर्थिक सहायता दी गई l
कुछ समितियों के पदाधिकारियों के त्यागपत्र देने तथा नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की लिखित सूचना दी गई उसकी सहमति बैठक में सर्वसम्मति से की गई l महासमिति के कुछ पदाधिकारियों ने अपना त्यागपत्र प्रस्तुत किया था , जिसे ध्वनिमत से स्वीकृत किया गया l
कोषाध्यक्ष ने 31 मार्च 2023 की आय- व्यय, बैलेंस शीट स्वीकृत हेतु सदन में रखा जो कि ध्वनिमत से पारित किया गया l
सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने गोमती नगर व लखनऊ क्षेत्र में रक्षा मंत्री के द्वारा किए गए विकास कार्यों की विस्तृत चर्चा सदन में रखी.अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापन में सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने तथा राष्ट्रवादी विचारधारा के लोगों को मतदान करने तथा एकजुटता को बनाए रखना हेतु कहा. उन्होंने कहा हम भारत को हिंदू राष्ट्र तभी बना पाएंगे जब समस्त हिंदू समाज एकजुट होकर राष्ट्रीय विचारधारा को प्रचारित प्रसारित करेगा.
सुषमा खर्कवाल का अभिनन्दन
बैठक में उपस्थित ज्योति प्रकाश भाग कार्यवाह ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने महा समिति के पदाधिकारियों व भा.ज. पा. के पदाधिकारियों तथा संघ कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बनाए रखने के लिए आग्रह किया.उन्होंने समाज में महा समिति के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की तथा कहा समिति भी संघ का ही कार्य कर रही है और वह भी राष्ट्रीय विचारधारा को प्रचारित कर रही है तथा एकजुट रहकर सभी ज्यादा से ज्यादा आपस में समन्वय बनाकर मतदान कराने का प्रयास करें , ताकि किसी भी तरह का समाज में भ्रम ना हो कि संघ व समिति के लोग तथा राष्ट्रवादी विचारधारा के राजनीतिक पार्टियों अलग-अलग है l
उक्त बैठक में महापौर की प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल उपस्थित रहीं. उन्होंने सभी से आग्रह किया इतनी एकजुटता एवं समन्वय देख करके मैं पूर्णतया निश्चिंत हूं , कि भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से विजयी होगी. मैं पूर्व सैनिक परिवार से हूं तथा एक ब्राह्मण परिवार को छोटी से छोटी कार्यकर्ता को टिकट देकर भा. ज. पा. ने सभी को अचंभित कर दिया आप सब से अपेक्षा है कि ज्यादा से ज्यादा मतदान कर हमारे राष्ट्रवाद को पोषित व पल्लवित करें अंत में , उनका सम्मान सभा के सभी पदाधिकारियों ने पुष्पा गुच्छ, अंग वस्त्र व माला पहनाकर किया l जलपान के पश्चात समन्वय बैठक समाप्त हुई l