हेमांगिनी पटेल, संवाददाता, दक्षिण गुजरात.

 

सूरत। घोघा-हजीरा रो-पेक्स फेरी सर्विस की शुरुआत का वर्चुअल उद्घाटन आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया, इससे पूर्व शनिवार रात हजीरा में अदाणी पोर्ट व वोयेज सिम्फनी रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया था। सूरत से सौराष्ट्र के बीच की दूरी को कम करने के लिए हजीरा के अदाणी पोर्ट से घोघा-हजीरा रो-पेक्स फेरी सर्विस आज से शुरू की जा रही है।

इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया, घोघा-हजीरा रो-पेक्स फेरी सर्विस की शुरुआत के मौके पर शनिवार रात अदाणी पोर्ट को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया, इस दौरान वोयेज सिम्फनी पर विशेष रूप से आकर्षक रोशनी की गई, केंद्रीय जहाजरानी मंत्री मनसुख मांडविया समेत अन्य भी नेता बंदरगाह पर मौजूद थे।

सौराष्ट्र से काम-धंधे के लिए सूरत आकर बसने वाले सौराष्ट्रवासियों को दीपावली की भेंट मिल चुकी है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सूरत के हजीरा बंदरगाह से भावनगर के घोघा बंदरगाह के बी जेच रो-पेक्स फेरी सेवा का शुभारंभ किया, इसके चलते सूरत से सौराष्ट्र के सफर में अभी जो रोड से 10-12 घंटे का समय रोड से यात्रा करने में लगता है वह इस रो-पेक्स फेरी सेवा में समुद्र के रास्ते जाने पर महज चार घंटे में ही पूरा हो जाएगा,

इस रो-पेक्स फेरी में लोग अपनी बाइक, कार, ट्रक और बस को भी साथ ले जा सकेंगे। इसके चलते जहां सौराष्ट्र-सूरत के बीच रोड का ट्रैफिक घटेगा। वहीं लोगों को सस्ती यात्रा की सुविधा मिलेगी। समय की बचत होगी, रो-पेक्स फेरी दिन में तीन ट्रिप करेगी, जिसके जरिए साल में पांच करोड़़ यात्री, 8 हजार यात्री वाहन, 50 हजार दुपहिया और 30 हजार ट्रक की आवाजाही संभव हो सकेगी।

घोघा-हजीरा के बीच 370 किलोमीटर की दूरी है, जो समुद्र मार्ग से महज 90 किलोमीटर ही होती है, इससे एक अंदाज के अनुसार प्रतिदिन करीब 90 हजार लीटर ईंधन भी बचेगा, जिससे प्रतिदिन 24 मैट्रिकटन (एमटी) कार्बन उत्सर्जन कम होगा।

इसके अलावा सूरत-दीव को भी जोडऩे की योजना है, मुंबई जेएनपीटी बंदरगाह पर जेट्टी को बनाने का काम चल रहा है। उसके पूरा होते ही मुंबई-पीपावाव को जोड़ा जाएगा, इससे दक्षिण भारत का कार्गो सीधे गुजरात से ले जाया जा सकेगा, एक साथ 100 ट्रक को ले जाने की सुविधा सुनिश्चित हो सकेगी, दीव में ड्रेजिंग का काम चल रहा है, जेट्टी बनी हुई है, बड़ा वैसल आ सके इसके लिए ड्रेजिंग का काम दीव में चल रहा है, उसे दो से तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा, फिर सूरत और दीव के बीच भी समुद्री यात्रा संभव हो सकेगी,

ये रहेगा किराया

रो-पेक्स फेरी में प्रति यात्री- 600 रुपए, एक्जीक्यूटिव क्लास में 800 रुपए, एक कार-1200 रुपए, बाइक 350 रुपए, ट्रक (36 मेट्रिक टन से ज्यादा-7500) बस-5000, टेम्पो-4000 रुपए किराए की दर सुनिश्चित की है।

दो नवंबर से कंपनी की ओर से बुकिंग के लिए वेबसाइट भी शुरु की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here