सत्यम सिंह ठाकुर, ब्यूरोचीफ, गुजरात

 

  • गिरफ्तार बीजेपी विधायक केसरी सिंह सोलंकी बोले दर्शन के लिए पावागढ़ गए थे और धरे गए जुए की रेड में
  • दिल हैं कि मानता नही, ये गाना सटीक बैठता हैं माननीय विधायक केसरी सिह के ऊपर….

गुजरात। भाजपा विधायक निकले जुआडी। ऐसा हम नही कह रहे हैं बल्कि गुजरात पुलिस ने भाजपा विधायक को जुए खेलने के आरोप में पकड़ा हैं। हालांकि भाजपा विधायक इस बात से इंकार कर रहे हैं। लेकिन हर आरोपी पकड़े जाने के बाद इंकार ही करता हैं।

अब विधायक जी क्या करें बेचारे, दिल हैं कि मानता नही। दिल नही माना तो चले गये जुआ खेलने। लेकिन विधायक जी ने दिल की क्या मानी कि उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। अब क्या करते विधायक जी। अब इंकार करने के अलावा कर भी क्या सकते हैं विधायक जी।

विधायक जी ने बकायदा रिजार्ट में अपना अय्याशी का अड्डा बना रखा था। अय्याशी भी इस कदर की माननीय विधायक जी अकेले नही बल्कि कुल 25 लोगों के साथ अय्याशी कर रहे थे। जिसमें 7 महिलायें भी  शामिल थी। माननीय विधायक जी जुए खेल रहे थे वो बकायदा महिलाओं के साथ। विधायक जी ये समझ रहे थी कि जब उनकी सरकार हैं तो डर किस बात का। कहते हैं न जब सईया भये कोतवाल तो फिर काहे का डर….

गिरफ्तार बीजेपी विधायक केसरी सिंह सोलंकी ने पुलिस को बयान में कहा है की वो पावगढ़ दर्शन करने गए थे उन्हें नहीं पता की वह जुआ खेला जा रहा था। गौरतलब है की गुजरात में पंचमहल पुलिस ने खेड़ा जिले के मातर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक केसरी सिंह सोलंकी को कल रात जुए की रेड में गिरफ्तार किया है. गिरफ़्तारी के समय वहा से कई शराब की बोतले भी मिली थी। जिमीरा रिजॉर्ट में पुलिस की रेड में विधायक 25 लोगों के साथ पकड़े गए थे। जिनमें 18 पुरुष और 7 महिलाएं हैं.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुचना के आधार पर जब छापा मारकर जुआरीयो को पकड़ा गया तो उन 25 लोगो में बीजेपी विधायक केसरी सिंह सोलंकी भी पाए गए। पुलिस जब जिमिरा रिसोर्ट पहुंची तो वहा हरसद पटेल के नाम से बुक विला में जुआ खेला जा रहा था वहा मौजूद सामन में 9 शराब की पैक बोतले भी बरामद हुई । पुलिस ने गिरफ्तार सभी को मेडिकल चेकअप भी करवाया गया है। पुलिस ने जुए के साथ शराब रखने का मामला भी दर्ज किया है।

लेकिन विधायक जी के खिलाफ अभी कोई मामला दर्ज हुआ है या नहीं। इस सवाल पर पुलिस के कहना है की तफ्तीश के बाद ही पता चलेगा। बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में बीजेपी के विधायक का इस तरह से गिरफ्तार होने बीजेपी के लिए काफी परेशानी का सबब बन सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here