सत्यम सिंह ठाकुर, ब्यूरोचीफ, गुजरात
गुजरात उपचुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है , गुजरात की 8 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में बीजेपी ने अपना परचम लहराया है. राज्य की 8 की 8 सीटों पर बीजेपी ने कांग्रेस को करारी शिकस्त दी है. दरअसल इसी साल राज्यसभा चुनावों के वक्त कांग्रेस के आठ विधायकों ने अपने पदों से इस्तीफे दे दिए थे. इन्हीं इस्तीफों के बदौलत यह उपचुनाव जनता के सर आए. बीजेपी ने इस्तीफा दिए आठ कांग्रेस विधायकों में से पांच को उसी विधानसभा सीट से टिकट दिया. ऐसे में चुनाव बेहद रोमांचक बन गया.
संगठन के मुखिया के तौर पर सी आर पाटिल को जुलाई महीने में ही नियुक्त किया गया था. वही कांग्रेस ने हार्दिक पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर मैदान में उतारा था और दोनों ने ही अपनई पूरी ताकत परचार में झोक दी थी। 3 नवम्बर को 60 फीसदी वोटिंग ने उपचुनाव और कोरोना काल में हुई इतनी वोटिंग प्रतिशत के संकेत समझ से परे थे . लेकिन नतीजे आए तो केवल मोरबी को छोड़कर किसी भी सीट पर कांग्रेस की बीजेपी से कांटे की टक्कर भी नहीं हुई. शुरूआती रुझान में ही इतना अंतर बना की नतीजे आते आते कांग्रेस उम्मीदवारों ने हार स्वीकार करते खुद ने ही मत गणना केंद्र छोड़ दिया अब 8 की 8 सीटें जितने पर विधानसभा में बीजेपी की संख्या अब 111 हो गयी है जबकि कांग्रेस महज 65 सीटों पर सिमट कर रह गयी है. 2017 में जब विजय रूपाणी की अगुवाई में चुनाव लड़ा गया तब बीजेपी नर्वस नाईन्टी का शिकार बनते हुए केवल 11 सीटें ही जीत सकी थी लेकिन कांग्रेस के टूटने के बाद हुए उप चुनावों की बदौलत बीजेपी अब 11 के आंकडे पहुंच गई है. वहींं, कांग्रेस ने इस करारी हार को जनता का जनादेश मानते हुए स्वीकार किया है,