अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)
मानसून की बारिश ने निश्चित रूप से कई राज्यों में कहर बरपाया है ।हाल ही में बारिश ने अभिनेत्री-फिल्म निर्माता शेफाली शाह की दूसरी निर्देशित फिल्म ‘हैप्पी बर्थडे मम्मीजी’ की शूटिंग के दौरान भी सब काम लगभग बिगाड़ दिया।
निर्देशक के रूप में अपनी दूसरी शॉर्ट फिल्म की घोषणा के बाद शेफाली शाह मुंबई के मड आईलैंड में एक स्थान पर फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार थीं, लेकिन बेमौसम बारिश ने शूटिंग पर ब्रेक लगा दिया।
शेफाली ने बताया कि “ शूटिंग का पहला दिन था और हम वैसे भी समय के लिए ही कड़ी मेहनत कर रहे थे।लगभग आधी शूटिंग ऑउटडोर होने के कारण शूटिंग को कम समय में पूरा करना एक महत्वाकांक्षी उद्देश्य था। लेकिन एक दिन की बारिश के कारण हमारा काफी समय व्यर्थ चला गया। पहले दिन के अंत तक यह सोचते हुए मैं टेंशन में आ गयी कि क्या यह सब समय पर पूरा नहीं कर पा आऊंगी। लेकिन मेरे पास एक पटाखा टीम थी जिसने इस चुनौती को आड़े हाथ लिया और इस पागलपन में मेरा साथ दिया। अगले दिन हमने तेज गति से काम किया वो भी रचनात्मकता पर समझौता किए बिना।”
शेफाली ने आगे कहा कि ” मेरी पहली शॉर्ट फिल्म की तुलना में ये एक कठिन शूटिंग थी क्योंकि यह बहुत ही फैला हुआ काम था। फिल्म में घर अपने आप में एक चरित्र है, इसलिए सबकुछ सही होना चाहिए था और उस परिवार को दिखाना था जो इसका मालिक है । सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि यह होम मेकर के बारे में बहुत कुछ बताता है। इसके अलावा हमारा क्रू बड़ा था और इसलिए सुरक्षा सावधानियों का भी ध्यान रखना था और स्वच्छता प्रोटोकॉल का पालन भी करना था, जो कि बहुत जरूरी है। कुल मिलाकर हम शूमाकर की तरह भाग रहे थे और बिना कोम्प्रोमाईज़ किये सब कर रहे थे।
फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी दिए बिना शेफाली कहती हैं कि ,”यह एक ऐसी महिला की कहानी है जो अपने रिश्तों, अपने परिवार, अपने घर के लिए जानी जाती है। एक ऐसा विकल्प जिसे वह अपने परिवार से दूर वर्तमान स्थिति के कारण चुनती है। उसे आइसोलेशन में रहने के लिए मजबूर किया जाता है। यहाँ उसे एक ऐसा व्यक्ति मिलता है जिससे वह अक्सर दूरी बना कर रखा करती थी और यहाँ उसका अपने आप एक प्रेम संबंध शुरू होता है।”