अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ )
प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक तथा हिंदी व गुजराती फ़िल्म जगत की मशहूर हस्ती रश्मिकांत रावल का हृदयाघात के कारण निधन हो गया है. इस खबर से हिंदी व गुजराती फ़िल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.
ढोलिवुड के विख्यात सर्जक रविन्द्र दवे के संबंधी रश्मिकांत रावल ने बतौर असिस्टेन्ट डायरेक्टर विभाकर मेहता के संग फिल्मी करियर की शुरुवात की थी. इसके बाद नानालाल भट, सुभाष शाह फिर राजश्री के संग वे जुड़े तथा नाम व प्रतिष्ठा अर्जित कर हिंदी व गुजराती फ़िल्म जगत के भरोसेमंद डायरेक्टर बने थे. बतौर निर्देशक उनकी हिट फिल्में हैं प्रीत्यु ना ढोल, आवजो तथा अमे एक डाल ना फूल. नरेश कनोडिया, उपेंद्र त्रिवेदी, रोमा माणेक, स्नेहलता, हितेन कुमार व हितु कनोडिया जैसे कलाकारों के संग कई फिल्में वे कर चुके थे. वर्तमान में वे ‘जान्हवी-बिंदास क्वीन’ नामक वेब सीरीज़ के काम मे जुटे थे, पर हृदय गति रुक जाने से काल-कलवित हो गए.