हेमा मालिनी, अनूप जलोटा, विवेक प्रकाश और नारायण अग्रवाल की रंग लाएगी मेहनत

अमित मिश्रा , मुम्बई से ….

सांसद तथा भगवान श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त अभिनेत्री हेमा मालिनी इस कृष्ण जन्माष्टमी पर अपने फैन्स के लिए भक्ति रस में डूबे दो भजन लेकर उपस्थित हुईं । जिसे जी म्युज़िक ने रिलीज किया है।  भजन तैयार करने में अनूप जलोटा और विवेक प्रकाश ने अहम भूमिक निभाई है। कवि नारायण अग्रवाल (दास नारायण) ने ये दोनों भजन लिखे हैं।


बता दें कि लगातार ये तीसरा वर्ष है जब सांसद, अभिनेत्री और नृत्यांगना के रूप में देश-विदेश में ख्याति अर्जित कर चुकीं हेमा मालिनी ने अपनी आवाज़ में  देश-विदेश के सभी कृष्णभक्तों के लिए भक्तिमय म्युज़िकल तोहफा पेश किया है। नारायण अग्रवाल के संग जन्माष्टमी पर उनका भक्तिमय म्युज़िकल तोहफा आते ही यू ट्यूब सहित हर तरफ छा गया है।

दो भजनों के अनुपम संयोजन में से एक भजन में हेमा जी ने भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ डुएट गाया  है। भजन के बोल हैं – ” जिस प्रभु ने यह नयन दिये हैं और दिया जीवन अनमोल ”। इसमें भगवान श्री कृष्ण की वन्दना की गई है।

दूसरे भजन के बोल हैं – ” संग किशोरी झूला झूले ब्रज के नंद गोपाल ” जिसे हेमा जी ने बड़े भक्तिमय भाव से गाया है। इस रचना में भगवान श्री कृष्ण  राधा जी के साथ झूला झूल रहें हैं और स्वयं हेमाजी वह दृश्य देख रही हैं। इस तरह का अनोखा व सुन्दर वर्णन कवी नारायण जी ने किया है।  इसका कम्पोजीशन अनूप जलोटा ने बहुत सुन्दर प्रकार से करके इसमें जैसे अतिरिक्त भक्तिमय ऊर्जा से इसे परिपूर्ण कर दिया है।

बता दें कि दोनों भक्ति पदों की संगीत रचना विवेक प्रकाश ने की है। एक भक्ति गीत के बोल हैं ‘जिस प्रभु ने …’ जिसकी कम्पोजीशन भी  विवेक प्रकाश ने ही बेहतरीन व अलग तरीक़े से की है ।

इस संदर्भ में भजन सम्राट अनुप जलोटा कहते हैं कि “ कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्री कृष्णा के आशीर्वाद से हमारे दो भक्ति गीत कृष्ण भक्तों के लिए प्रस्तुत हो रहे हैं । मेरा कवि नारायण अग्रवाल जी के साथ काफ़ी पुराना संबंध रहा है । इस बार श्रीमती हेमा मालिनी जी के साथ काम करके काफ़ी आनंद प्राप्त हुआ । ”

वहीं श्रीमती हेमा मालिनी कहती हैं कि “ये मेरा कवि नारायण अग्रवाल जी के साथ भजनों पर कार्य का तीसरा साल है ।मैं काफ़ी खुश हूं कि मेरे दोनों भक्ति गीत कृष्णा जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भक्तों के सामने प्रस्तुत हो रहे हैं। मेरे लिए ये काफ़ी सम्मान की बात है कि मैंने भजन सम्राट अनुप जलोटा जी के साथ भी एक भजन गाया । मैं आशा करती हूं कि सभी भक्तों को हमारा काम पसंद आएगा । ”

कवि नारायण अग्रवाल (दास अग्रवाल ) ने कहा कि ” दोनों भजन केवल शब्द नहीं हैं, यह एक एहसास है जिसे हम भगवान श्री कृष्णा को समर्पित करते हैं । हम प्रार्थना करते हैं कि  श्री कृष्णा हमको शक्ति दें। इस कठिन समय को पार करने के लिए ठीक उसी तरह मदद करें जैसे उन्होंने अर्जुन को महाभारत के समय में प्रेरित किया था ।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here