Total Samachar होली मिलन पर फगुआ बयार

0
194

लखनऊ। गोमतीनगर के विशाल खण्ड तीन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें रंगों के साथ साथ फाग की फुहारों से भी लोग सराबोर हुए। विशाल खण्ड तीन जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित इस समारोह में स्थानीय लोग सहभागी हुए। समिति के अध्यक्ष नगीना प्रसाद ने स्वरचित होली गीत सुनाया। जिसमें एक ग्रामीण नायिका फागुन में अपने नायक की भावपूर्ण प्रतीक्षा कर रही है। वह परदेश में है।

ऐसे में नायिका को होली का कोई भी रंग सुहा नहीं रहा है। कैलाश चन्द्र शर्मा मूलतः ब्रज क्षेत्र के है। उनकी द्वारा प्रस्तुत होली ने माहौल को ब्रजमय बना दिया। लगा कि सभी के मन में एक वृंदावन वन है। जहां प्रभु श्री कृष्ण व राधा जी है। यह भी सुखद सहयोग रहा कि यह समारोह गोवर्धन पार्क में चल रहा था-
होरी खेलन आयो श्याम
आज मैं रंग में
बोरो री

होली खेल रहे नंदलाल मथुरा की कुंज गलीन में,

मथुरा की कुंज गलिन में गोकुल की कुंज गलीन में,

होरी खेले रघुवीरा अवध में होरी खेले रघुवीरा

होरी खेले रघुवीरा अवध में होरी खेले रघुवीरा
आदि गीतों ने माहौल में फगुआ बयार का संचार किया। आर आर सिंह,श्रीमती राम जी टंडन, श्रीमती के सी शर्मा जी,श्रीमती के के गुप्ता एवं श्रीमती अर्चना अग्रवाल के गाए भजन आनंदित करने वाले थे।

ठंडाई वितरण व्यवस्था को एम सी मेहरोत्रा ने बखूबी संभाला। राकेश अग्रवाल,ए के सिंह,जे एन मेहरोत्रा,नरेश चन्द्र,सचिव बी एल तिवारी कोषाध्यक्ष शिवओम अग्रवाल योगेश गोयल योगेश दीक्षित,अशोक गौतम अभिषेक शुक्ला,के के गोगिआ,पंकज शुक्ला ज्ञान प्रकाश नारायण, अतुल मनोज बर्थवाल ने व्यवस्था में योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here