योगेश यादव, संवाददाता, बाराबंकी

आज के समय में टूर एण्ड ट्रेवल्स से गाडियाँ लेने का चलन है और इसके जरिये ट्रेवल्स कम्पनी वाले अच्छी कमाई भी कर रहे है मगर बाराबंकी पुलिस ने जो खुलासा किया है उससे आपका ट्रेवल्स कम्पनी पर से विस्वास ही उठा जाएगा । पुलिस ने धोखाधड़ी करके गाड़ियों को बेचने वाली एक ऐसी ट्रेवल्स कम्पनी का खुलासा किया है जो लोगों से ट्रेवल्स कम्पनी के नाम पर उनकी लक्ज़री गाडियाँ लेकर उन्हें हर महीने अच्छी मासिक इनकम का झांसा देते थे और दो तीन महीने तय इनकम देते भी थे लेकिन इसी बीच वह गाड़ी को दूसरे के हाथों बेंच कर मोटी रकम अन्दर कर लेते थे । पुलिस की पूँछतांछ में इन लोगों ने 125 से ज्यादा गाडियाँ बेंच देने की बात कबूली है । पुलिस ने उनके कब्जे से 32 लक्ज़री चार पहिया वाहन बरामद कर लिए है ।

बाराबंकी पुलिस लाइन ग्राउण्ड में खड़ी यह चार पहिया लक्ज़री गाडियाँ किसी सेल के लिए नही खड़ी की गयी है बल्कि बाराबंकी पुलिस ने इन गाड़ियोँ को धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के कब्जे से बरामद किया है । बाराबंकी के इतिहास में शायद यह पहला इतना बड़ा खुलासा होगा जब इतनी बड़ी संख्या में गाड़ियोँ को बरामद किया गया है । पुलिस इन गाड़ियोँ की कीमत लगभग 14 करोड़ तक आँक रही है । पकड़े गए अभियुक्त का नाम रज़ीउल्ला निवासी जनपद बहराइच है । यह राजधानी लखनऊ में रहकर आरआर टूर एण्ड ट्रेवल्स के नाम से ट्रेवल्स एजेन्सी चलाता है । ट्रेवल्स एजेन्सी तो सिर्फ इसने दिखावे के लिए डाल रखी है जबकि इसका असली काम लोगों से एजेन्सी के नाम पर अच्छी गाडियाँ लेकर उन्हें अच्छी मन्थली इनकम का झांसा देकर उनकी गाड़ियोँ को बेंच कर मोटी रकम अन्दर करने का है । पुलिस ने इसके कब्जे से 32 लक्ज़री गाडियाँ बरामद कर धोखाधड़ी का भंडाफोड़ किया है । पुलिस की पूँछतांछ में इस अभियुक्त ने 125 से ज्यादा गाड़ियां बेंचने की बात स्वीकार की है ।

इस मामले में बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रज़ीउल्ला जनपद बहराइच का निवासी है और लखनऊ में आरआर टूर एण्ड ट्रेवल्स कम्पनी को संचालित करता है । यह लोगों को हर महीने अच्छी इनकम का झांसा देकर उनकी गाडियाँ ले लेता था और एक दो महीने तक तय रकम देने के बाद उनकी गाड़ी को दूसरे के हाथों बेंच देता था । कुछ दिन पूर्व पुलिस में एक शिकायत आयी थी कि उपरोक्त व्यक्ति ने उनकी गाड़ी मन्थली इनकम के आधार पर ली थी और अब वह न पैसा दे रहा है और न फोन ही उठा रहा है । इस सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और रज़ीउल्ला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 14 करोड़ की कीमत के 32 चार पहिया वाहन बरामद कर लिए । पुलिस की पूँछतांछ में इसने 125 से ज्यादा चार पहिया वाहन बेंचने की बात स्वीकार की है । पुलिस अब इसे जेल भेज कर इसके अन्य साथियों का पता लगाने में जुट गयी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here