योगेश यादव, ब्यूरोचीफ, बाराबंकी
बाराबंकी। बीते दिनों टिकैतनगर के एक व्यापारी से हुई लाखों की लूट का कम समय में खुलासा करने पर व्यापारियों ने एसपी बाराबंकी यमुना प्रसाद का सम्मान किया। पूरा मामला बाराबंकी के टिकैतनगर थाना क्षेत्र का है. जहां रीशू नाम का एक लड़का एक लड़की से प्यार करता था और उसी से शादी करना चाहता था. रीशू ज्वैलर की दुकान पर काम करता था, इसलिए उसने अपनी शादी के लिए दुकान मालिक शैलेंद्र से करीब छह महीने पहले गहने, कुछ रुपये नकद और बाकी उधार देने के लिए कहा था. लेकिन शैलेंद्र ने इससे साफ इनकार कर दिया. तब रीशू ने अपनी बुआ के लड़के उत्कर्ष के साथ मिलकर किसी व्यवसायी को लूटने का प्लान बनाया. इसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया.
शुक्रवार सुबह जन व्यापारी उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री रोहिताश्व दीक्षित के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद से मुलाकात कर टिकैतनगर में व्यापारी के साथ हुई लूट का कम समय में अनावरण करने पर एसपी का सम्मान किया।इस मौके पर रोहिताश्व दीक्षित ने कहा कि व्यापारी के साथ हुई लूट की इस घटना से व्यापारी काफी दुखी थे।लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए काफी कम समय में उसका अनावरण कर व्यापारियों का दिल जीत लिया है।एसपी यमुना प्रसाद ने कहा कि सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान के सामने अतिक्रमण न करने दें। इसके साथ ही व्यापारी अपने प्रतिष्ठान व उसके सामने सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाए। पुलिस बिना थके लोगों की सुरक्षा के लिए हमेशा समर्पित रहती है।उन्होंने भरोसा दिलाया कि व्यापारी समाज निडर होकर अपना व्यापार संचालित करें इस मौके पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकुर जैन, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मो अकील मलिक, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल, उपाध्यक्ष सरदार सतपाल सिंह,संजय वर्मा, मिडिया प्रभारी हसन अब्बास, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, सदस्य संतोष गुप्ता रविन्द्र, बाहुबली जैन, शशीकांत गुप्ता, संतोष गुप्ता राजाराम, नितिश जैन, राजनाथ वर्मा मौजूदा रहे।