महिलाओं की सुविधा के लिए सेंचुरियन प्रेसिडेंट भावना कापड़िया और उनकी टीम का अनोखा और सराहनीय प्रयास .
बोरीवली : इनर व्हील क्लब ऑफ बोरिवली की सेंचुरियन अध्यक्ष भावना कपाड़िया और जनहित को समर्पित उनकी तेजतर्रार पूरी टीम ने वी-गार्ड सीएसआर पहल के अंतर्गत मेट्रो लाइन 2ए और 7 के कुल 10 मेट्रो स्टेशनों पर “सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीनें” स्थापित कर उनका लोकार्पण किया। महिलाओं की सुविधा और सेवा के लिए अब ये सभी आधुनिक मशीनें क्रियाशील हो चुकीं हैं।
इन मशीनों का उद्घाटन एमएमएमओसीएल की टीम सहित क्लब की प्रेसिडेंट भावना कापड़िया और उनकी टीम की उपस्थिति में वी-गार्ड एचआर प्रमुख श्रीमती नेहा ने करके मेट्रो की महिला यात्रियों को जैसे एक सौगात दी है।
बता दें कि पश्चिमी उप नगरों के मेट्रो स्टेशन क्रमशः एक्सर , दहाणुकरवाड़ी, कांदर पाड़ा, आनंद नगर, राष्ट्रीय उद्यान, पोइसर ,कुरार , दिंडोशी , गोरेगांव पूर्व तथा मोगरा आदि मेट्रो स्टेशनों पर महिलाओं की सुविधा के लिए “इनर व्हील क्लब ऑफ बोरिवली” ने अत्याधुनिक सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीनें बिठाकर उनका लोकार्पण किया है।
इससे पूर्व इनर व्हील क्लब ऑफ बोरिवली ने बोरीवली पश्चिम, मंडपेश्वर, लोअर मालाड , मालाड, ओवरी पाड़ा, देवी पाड़ा, मागाठाणे, आरे, जोगेश्वरी पूर्व तथा ओशिवरा आदि मेट्रो स्टेशनों पर सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीनें बिठाकर उनका लोकार्पण किया था।
इनर व्हील क्लब ऑफ बोरिवली के इस अनोखे और बेहद सुविधाजनक प्रयास की सर्वत्र चर्चा और मेट्रो की महिला यात्रियों द्वारा सराहना हो रही है।
बता दें कि इनर व्हील क्लब ऑफ बोरिवली अब तक कुल 25 मेट्रो स्टेशनों पर सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें स्थापित कर चुका है। कुछ अन्य शेष मेट्रो स्टेशनों पर भी और भी ऐसी मशीनें यथासमय स्थापित कर दी जाएंगी।