अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

11 सितंबर को रात 8 बजे डिस्कवरी प्लस ऐप पर सबसे पहले शो का डिजिटल प्रीमियर

भारत का सर्वोत्तम रियल लाइफ एंटरटेनमेंट नेटवर्क डिस्कवरी अब ‘इन्टू द वाइल्ड विथ बेयर ग्रिल्स एंड अक्षय कुमार’ के साथ एक और रोमांचक एपिसोड लेकर आ रहा है। बेयर ग्रिल्स और अक्षय कुमार की ज़िंदादिल जोड़ी, कर्नाटक में स्थित बांदीपुर टाइगर रिजर्व के हैरतअंगेज़ सफर पर चल पड़ी है।

इन्टू द वाइल्ड विथ बेयर ग्रिल्स, मैन वर्सेज़ वाइल्ड से प्रेरित एक नवीनतम फॉर्मेट है, जो जंगल में अस्तित्व बचाए रखने से जुड़ी दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली टेलीविजन सीरीज़ है। डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया के लिए ‘इन्टू द वाइल्ड विथ बेयर ग्रिल्स’ का निर्माण द नैचुरल स्टूडियोज़ और बानीजे एशिया ने किया है, जिसके निर्माता हैं बेयर ग्रिल्स, डेलबर्ट शूपमैन और दीपक धर।

अक्षय कुमार फिल्मों में अपने स्टंट्स खुद करने के लिए जाने जाते हैं। अब इस एपिसोड में दर्शकों को भारत के खूबसूरत जंगलों में अक्षय को कुछ हैरतअंगेज स्टंट्स करते देखने का मौका मिलेगा। यह एपिसोड बेयर और अक्षय के बीच एक सामान्य चर्चा से शुरू होता है, जहां वे एक वाहन में बैठकर अपने शुरुआती स्थान पर पहुंचते हैं। इस दौरान अक्षय अपने परिवार और अपने बचपन के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं, जिसमें पुरानी दिल्ली के एक छोटे से घर में 24 लोगों के साथ रहने का अनुभव भी शामिल है।

झाड़ियों में चलते हुए बेयर ने अक्षय को आसपास रहने वाले शेर, सियार और बड़े-बड़े हाथी जैसे हमलावर जानवरों से आगाह करते हुए हर वक्त सतर्क रहने की सलाह दी। अक्षय ने भी उनकी सलाह मानने का वादा किया और कहा, “मैं सिर्फ आपको फॉलो करूंगा, जो भी आप कहेंगे। मैं एक अच्छा स्टूडेंट बनने वाला हूं। इसे इसी तरह चलने देते हैं।”

हालांकि बेयर ग्रिल्स अक्षय की जिंदगी की कहानियों और उनके काम से काफी प्रभावित हुए, लेकिन उन्होंने अक्षय कुमार के साथ कोई मुरव्वत नहीं बरती और उन्हें कुछ अप्रत्याशित चुनौतियां दीं।

जंगलों में अपने अभियान की शुरुआत करते हुए अक्षय और बेयर को बाहर निकालने के लिए अपना रास्ता खोजते हुए एक नदी के पुल पर पहुंचना है। इसी के साथ शुरू होता है अक्षय का पहला चैलेंज, जहां उन्हें एक ऊंचे पेड़ पर चढ़कर सुरक्षित रास्ता तलाशना है। बेयर अक्षय को चढ़ने के लिए रस्सी से एक हार्नेस (साज़) बनाना सिखाते हैं। जब कोई जंगल में अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा हो, तो यह तरकीब बड़े काम आती है। खुद से बनाए गए इस हार्नेस के सहारे अक्षय, बेयर ग्रिल्स के निर्देशों का पालन करते हुए एक बहुत ऊंचे पेड़ की सबसे ऊंची शाखा पर पहुंचने के लिए अपना पहला कदम बढ़ाते हैं। हालांकि यह इतना आसान नहीं, जितना कि नजर आता है।

अक्षय कुमार कहते हैं कि, “यह बहुत कठिन है। जो मैं अपनी शूटिंग के दौरान करता हूं, उससे भी कठिन ! दरअसल, मुझे बहुत मजा आया और मुझे रस्सी से इस तरह का हार्नेस बनाने की तरकीब सीखनी ही पड़ी।”

अब बात हाथी के मल से बनी चाय की चुस्की की।अक्षय को उस वक्त बड़ा आश्चर्य हुआ जब बेयर ग्रिल्स ने हाथी के गोबर की चाय बनाने का दावा किया।

अक्षय ने आशंका जताते हुए पूछा, “क्या हम इसे पी सकते हैं?” हालांकि शुरुआत में ये चाय नागवार मालूम हो रही थी, लेकिन पहली बार हाथी के मल की चाय का स्वाद लेने के बाद अक्षय को यह जानकर बड़ा आश्चर्य हुआ कि उन्हें यह चाय बहुत पसंद आई।

सीढ़ी चढ़ने की नई तकनीक

इस सफर में अक्षय का आखिरी काम है। एक रस्सी से बनी सीढ़ी के सहारे पुल पर जल्द से जल्द चढ़ना और वो भी एक ऐसी अनोखी तकनीक के जरिए, जिसके बारे में वो पूरी तरह अनजान हैं। कुछ नया सीखने को उत्साहित रहने वाले अक्षय के लिए भी यह पहली बार था।

अक्षय कहते हैं, “मैंने बहुत-सी सीढ़ियां चढ़ी हैं, लेकिन ऐसी सीढ़ी कभी नहीं चढ़ी, जिसमें एक पैर आगे और एक पैर पीछे रखना होता है। यह पहली बार होगा, जब मैं ऐसा कुछ करने की कोशिश करूंगा।“

इस एपिसोड में अक्षय खुद पर अपने पिता के प्रभाव के बारे में भी बताएंगे, जो सेना में थे।

अक्षय कहते हैं, “मेरी जिंदगी में एकमात्र उनका प्रभाव रहा है और मैंने उनके सभी नियमों और उन सभी बातों का पालन किया, जो उन्होंने मुझे सिखाई हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि मेरा बेटा भी इन्हें सीखे।”

‘भारत के वीर’ के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि “हमने ‘भारत के वीर’ की शुरुआत की, जिसमें शहीदों के परिवारों को जनता से सीधे पैसे पहुंचाए जाते हैं। यह सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधा है, लेकिन इसमें पैसा सरकार के पास नहीं जाता, यह सीधे शहीदों के परिवारों को भेजा जाता है और उन्हें भी पता रहता है कि वह रकम किसने दी है।”

डिस्कवरी प्लस ऐप पर 11 सितंबर को रात 8 बजे इस शो का प्रीमियर होगा। इसका टीवी प्रीमियर 14 सितंबर को रात 8 बजे डिस्कवरी चैनल, डिस्कवरी एचडी, डी तमिल, ऐनिमल प्लैनेट, ऐनिमल प्लैनेट एचडी, टीएलसी, टीएलसी एचडी, डिस्कवरी आईडी, डिस्कवरी आईडी एचडी, डिस्कवरी साइंस, डिस्कवरी टर्बो और डिस्कवरी किड्स समेत डिस्कवरी के 12 चैनलों पर एक साथ होगा। डिस्कवरी प्लस ऐप, डिस्कवरी और डिस्कवरी एचडी पर होने वाला प्रीमियर हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड, तेलुगू, बंगाली और अंग्रेजी समेत 7 भाषाओं में उपलब्ध रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here