जेजस्ट म्युज़िक का पहला भक्तिमय ट्रैक ‘कृष्णा महामंत्र’  हुआ रिलीज़ !

अमित मिश्रा , मुम्बई से ….

अभिनेता-निर्माता जैकी भगनानी और उनके लेबल जेजस्ट म्युज़िक ने भगवान कृष्ण के जन्म यानि  जन्माष्टमी के शुभ-अवसर पर कृष्ण भक्तों को अनोखा भक्तिमय म्युज़िकल तोहफा दिया है। जैकी और जेजस्ट म्युज़िक ने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर अपना पहला भक्तिमय ट्रैक ‘ कृष्णा महामंत्र ‘ रिलीज़ किया है । इस ट्रैक में परमात्मा के सुखदायक जन्म उत्सव की व्याख्या के साथ कृष्णा महामंत्र के जरिये भगवान श्रीकृष्ण की शक्ति का सार पेश किया गया है।

बता दें कि जेजस्ट म्युज़िक ने हाल ही में अपनी स्थापना का एक साल पूरा किया है। कुछ दिनों पहले जैकी भगनानी ने घोषणा करते हुए साझा किया था कि ‘ कृष्णा महामंत्र ‘ नामक एक नया गीत जन्माष्टमी पर रिलीज़ किया जाएगा । तब जिसके मंत्रमुग्ध कर देने वाले पोस्टर को सभी से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। अब यह गाना जन्माष्टमी पर रिलीज़ हो गया है । यह विपिन अनेजा द्वारा रचित व गुनगुनाया गया एक सुंदर मंत्र भक्तिमय गीत है।


इससे पूर्व सकारात्मकता से भरा  एक बेहतरीन गाना भी जेजस्ट म्युज़िक द्वारा पेश किया गया था जो बहुत हिट हुआ था। गीत ‘ मुस्कुराएगा इंडिया ‘ में अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ, विक्की कौशल, कृति सेनन, कियारा आडवाणी, आयुष्मान खुर्राना व राजकुमार राव आदि कलाकार नज़र आए थे।

जेजस्ट म्युज़िक लेबल के अंतर्गत निर्मित अब तक के सभी गानों को  बेहद पसंद किया गया है। अब इस पावन अवसर पर हमारे पास कृष्ण महामंत्र भी आ गया है जिसके साथ हम भक्ति के रंग में डूबेंगे व भगवान श्रीकृष्ण का स्मरण करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here