अमित मिश्रा
मुम्बई। वर्ल्ड लेवल के कई फिल्म फेस्टिवलों में अपना झंडा गाड़ चुकी निर्देशक अभिनेता हैदर काजमी की फिल्म ‘जिहाद’ का वर्ल्ड प्रीमियर जल्द ही नेटफ्लिक्स पर होगा. यह फिल्म कांस समेत दर्जनों फिल्म फेस्टिवल में सराही गई है और कई अवार्ड जीतने में भी कामयाब रही है. इस फिल्म का निर्माण 2 साल पहले हुआ था और अब यह रिलीज होने वाली थी. लेकिन उससे पहले कोविड-19 की समस्या ने इसे सिनेमाघरों में रिलीज होने से रोक दिया. जिसके बाद फिल्म के निर्माता- निर्देशक हैदर काजमी ने इसका वर्ल्ड प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर करने का फैसला किया है.
इस बारे में उन्होंने बताया कि फिल्म सत्य घटना पर आधारित है और यह दुनिया के दर्जनों फिल्म फेस्ट में अपना जलवा बिखेर चुकी है. फिल्म जम्मू कश्मीर में आतंकवाद बेस्ड है. इसकी स्क्रीनिंग 2018 में कांस में हो चुकी है.