अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)
वेद राज द्वारा निर्मित अपने अपकमिंग नए शो ‘तेरा मेरा साथ रहे’ के माध्यम से स्टार भारत गोपिका की कहानी को टेलीविजन स्क्रीन पर लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ‘तेरा मेरा साथ रहे’ शो एक प्रतिभाशाली छोटे शहर की लड़की की कहानी को आगे बढ़ाएगा जो आनेवाले दिनों में अपने गुरु की मदद से खूब नाम कमाएगी.
प्रतिभाशाली युवा अभिनेत्री जिया मानेक शो में मुख्य नायिका गोपिका का किरदार निभाएंगी. यह शो एक गोद ली हुई लड़की गोपिका की कहानी बयां करेगा, जिसे उसकी आंटी अपने ही घर में एक नौकरानी की तरह रखती है. एक महिला के रूप में भले ही गोपिका के जीवन में आत्मविश्वास की कमी हो सकती है, लेकिन यह उसे प्रतिभाशाली होने से नहीं रोक पाता है.
जिया से इस शो के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा, “गोपिका एक नया किरदार बनने जा रही है, कुल मिलाकर उसके पास अपने कई व्यक्तिगत गुण होंगे.यह शो सशक्तिकरण की कहानी होगी और इस बारे में भी कि कैसे एक महिला अपने गुरु की मदद से अपने घर और समाज में चीजों को बदल सकती है.”
यह कहानी गोपिका की यात्रा को उजागर करेगी और बताएगी कि कैसे उसकी सास उसकी गुरु बनेंगी और एक मजबूत और आत्मविश्वासी महिला बनने के लिए उसका उत्थान करेंगी.टेलीविजन पर सास-बहू के एक अलग और यथार्थवादी रिश्ते को देखना दर्शकों के लिए रोचक होगा.
* ‘तेरा मेरा साथ रहे’ 16 अगस्त से हर सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे स्टार भारत पर देखा जा सकता है।