पत्रकार की कलम से नहीं, पत्रकार के किचन से। वह भी एक दक्षिण भारतीय किचन से शुद्ध बनारसी स्वाद! देखिये, बनाइये, खाइए, खिलाइए।
आज तक हमने आपको किसी बेहतीन कुक के व्यजंन की रेसिपी के बारे में बताया हैं लेकिन आज हम एक पत्रकार के किचेन से एक बेहतरीन व्यजंन की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं। मुम्बई से लेकर बनारस तक, कई शहरों में, कई बड़े समाचार पत्र समूहों में सम्पादक जैसी अहम भूमिका निभा चुके, अपने कलम का लोहा मनवा चुके वरिष्ठ पत्रकार विश्वनाथ गोकर्ण जी अपने किचेन से खुद अपने हाथों से लजीज बनारसी आलू, टमामटर, चुकन्दर की सब्जी बनाकर और उसके रेसिपी के बारे में आपको बतायेगें….
शुक्रिया विश्वनाथ गोकर्ण जी।
आपके किचन से आगे और भी डिशेज का इंतज़ार रहेगा।