- टोटल समाचार भी था मीडिया पार्टनर
- मुम्बई ब्यूरो चीफ अमित मिश्रा को भी बेस्ट जर्नलिज़्म के लिए एवार्ड
- चंद्रशेखर पुसालकर , राहुल शेवाळे, सुमन तलवार, अनु मलिक, अनूप जलोटा, मुकेश ऋषि की उपस्थिति !
बॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर और लेजेंड दादा साहेब फालके अवार्ड के फाउंडर डॉक्टर कृष्णा चौहान ने अंधेरी-जुहू स्थित मेयर्स हॉल (मुम्बई) में लेजेंड दादा साहेब फालके अवार्ड २०२१ का भव्य पैमाने पर आयोजन करके कोरोना संकट से जूझकर धीरे-धीरे नॉर्मल की ओर बढ़ रही आपली मुम्बई में अतिरिक्त जोश और हौंसला भर दिया। कोरोना संकट के कारण एहतियात बरतते हुए लगभग शांत से पड़े बॉलीवुड के लिए भी ये सुकून और सुखद एहसास के पलों के साथ-साथ फिरसे बॉलीवुड की रंगीन दुनिया को सतरंगी करने के लिए ऊर्जा से कम नहीं था।
इस शानदार व यादगार अवार्ड फंक्शन में बहुत सारे सेलेब्रिटीज़ ने शिरकत की। दक्षिण मध्य मुंबई चेम्बूर से शिवसेना सांसद राहुल शेवाले तथा दादा साहेब फालके के ग्रैंडसन चंद्रशेखर पुसाल्कर भी चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद थे। साथ ही मशहूर संगीतकार अनु मलिक, पद्मश्री अनूप जलोटा, गजेंद्र चौहान, मुकेश ऋषि, एक्टर सिद्धार्थ निगम, अरुण बख्शी, अनिल नागरथ, गीतकार सुधाकर शर्मा को भी इस समारोह में पुरस्कार से नवाजा गया।
इस अवार्ड फंक्शन के स्पेशल गेस्ट थे साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर सुमन तलवार जो खास तौर पर बेंगलुरू से मुम्बई आए थे। उन्होंने शिवाजी द बॉस और गब्बर इज़ बैक जैसी काफी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू दिखाया है। सुमन तलवार को भी पुरस्कार से सन्मानित किया गया।
इंटरनेशनल सेलेब्रिटी एंकर सिमरन आहूजा ने इस अवार्ड शो को होस्ट किया। जबकि इंटरनेशनल परफॉर्मर शीरीन फरीद की स्टेज परफॉर्मेंस ने सबका दिल जीत लिया। आपको बता दें कि कृष्णा चौहान मुम्बई में लीजेंड दादा साहेब फालके अवार्ड मई २०२१ में कराने वाले थे मगर कोरोना काल और लॉकडाउन की वजह से ये अवार्ड फंक्शन उस समय नहीं हो पाया। इसीलिए यह अवॉर्ड रविवार ११ जुलाई को शानदार ढंग से आयोजित किया गया। बता दें कि केसीएफ के प्रमुख डॉ कृष्णा चौहान की ओर से २६ दिसंबर २०२१ को बॉलीवुड आइकोनिक अवार्ड २०२१ का आयोजन भी किया जाएगा। बता दें कि इससे पूर्व कृष्णा चौहान इसी साल २८ फरवरी को बॉलीवुड आइकोनिक अवार्ड २०२१ का सफल आयोजन करा चुके हैं।
गौरतलब है कि कृष्णा चौहान का एनजीओ/ ट्रस्ट है जिसका नाम कृष्णा चौहान फाउंडेशन है। इस संस्था के अंतर्गत गरीबों और जरूरतमंदों में भोजन का वितरण और भगवतगीता का वितरण किया जाता है। कृष्णा चौहान खुद एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं जो लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
कृष्णा चौहान एक फिल्म निर्देशक हैं जो गोरखपुर ( यू.पी.) के रहनेवाले हैं और मुंबई में गत१८ वर्षों से रह रहे हैं। इन वर्षों में कृष्णा चौहान ने बॉलीवुड के कई मशहूर निर्देशकों को असिस्ट किया और आज कृष्णा चौहान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। कृष्णा चौहान को आज पूरा बॉलीवुड जानता है। कृष्णा चौहान के अनुसार उनकी एक हिंदी फिल्म “जीना नहीं तेरे बिना” रिलीज़ के लिए तैयार है। उनका एक हिंदी एल्बम “ज़िक्र तेरा” भी रिलीज़ होने वाला है। उन्हें उनकी हिंदी शार्ट फिल्म के लिए बेस्ट निर्देशक का पुरस्कार भी मिल चुका है।
कृष्णा चौहान आज जो भी हैं अपनी कड़ी मेहनत की वजह से हैं। बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान रखनेवाले कृष्णा चौहान फिल्म निर्देशक होने के साथ-साथ विभिन्न अवार्ड फंक्शनों का आयोजन करते रहते हैं। साथ ही वे कृष्णा चौहान फाउंडेशन को भी संचालित करते हैं। वे “कर भला तो हो भला” और “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” पर यकीन रखते हैं।