ठाकुर विनोद सिंह, संवाददाता, सूरत.

 

सूरत। कोरोना ने लोगों के मन में डर कुछ कदर बस गया हैं कि इन दिनों कोई भी काम करने से पहले लोग कोरोना से बचने का इन्तेजाम पहले करते हैं। अब जब धीरे धीरे सब कुछ अनलाक होता जा रहा हैं। धीरे धीरे जीवन का पहिया पटरी पर आता दिख रहा हैं तो अब लोग अपने शौक को पूरा करने की कोरोना से बचने का नये नये तरीके इजात कर रहे हैं। इन दिनों गुजरात में भी कुछ ऐसा ही होता नजर आ रहा हैं। शारदीय नवरात्र आते ही गुजरात के लोगों के मन गरबा का मोह की लहर उठने लगी हैं। यही वजह हैं कि इस बार गुजरात में गरबा कास्ट्यूम का एक नया तरीका इजात किया गया हैं।

कोरोना महामारी में भी गुजरात के गरबा प्रेमी गरबे का मोह नहीं छोड़ पा रहे है और इसीलिए वो हर संभव कोशिश कर रहे है जिससे वो गरबा खेल सके और इसीलिए कोरोना प्रोटेक्टिव गरबा ड्रेस बनाया गया है।


सूरत के IDT फैशन डिजाईंग इंस्टिट्यूट ने प्रोलीपॉपीलीने कपडे से ये ड्रेस तैयार किया है जिसपर हैंड पेंटिंग एम्ब्रोडरी और हैंड वर्क किया गया है , कोरोना वायरस को दूर रखने वाली इस गरबा ड्रेस के साथ ओढ़नी और मास्क भी बनाया गया है ताकि गरबा प्रेमी सोशल डिस्टन्सिंग का पालन कर गरबे का मज़ा ले सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here