एन जी ओ संघर्ष के अध्यक्ष ने शिवसेना नेता व एवार्ड कमिटी के महाराष्ट्र प्रमुख आदित्य ठाकरे को लिखा पत्र
अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ )
मुम्बई के एक प्रतिष्ठित एन जी ओ संघर्ष के अध्यक्ष पृथ्वीराज म्हस्के स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत को पद्मभूषण दिलाने के लिए सक्रिय हो चुके हैं। संघर्ष के पृथ्वीराज म्हस्के ने आदित्य ठाकरे को पत्र लिखकर डिमांड कर दी है कि सुशांत सिंह राजपूत को इस प्रतिष्ठित एवार्ड से नवाजा जाए ।इसके लिए महाराष्ट्र से उनका नाम प्रस्तावित किया जाए।
कला व अभिनय की दुनिया में सुशांत सिंह राजपूत के अमूल्य योगदान का जिक्र करते हुए इस सम्मान के लिए इस एन जी ओ ने उन्हें योग्य व उत्कृष्ट बताया है।
एक ओर जहाँ सुशांत का मामला दिनोँदिन चित्तथरारक मिस्ट्री बनकर सामने आता जा रहा है व बड़ी ही कुशलता से इसकी सी बी आई जांच होनी शुरू हो चुकी है, ऐसे समय में अब मरणोपरांत उनके लिए हुई डिमांड व उन्हें यह सम्मान दिलाने के लिए इस एन जी ओ की जी-जान से हो रही कोशिश पर मिली जुली प्रतिक्रिया से भी बॉलीवुड दो-चार हो रहा है।
देखना ये है कि अब इस डिमांड पर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे क्या फैसला लेते हैं। बता दें कि इस एवार्ड कमिटी के महाराष्ट्र में आदित्य ठाकरे ही चेयर पर्सन हैं।