अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

बहुप्रतीक्षित फिल्म रक्षाबंधन की शूटिंग मुंबई में आज से  शुरू हो चुकी है । अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में भूमि पेडनेकर मुख्य किरदार में होंगी । इस फ़िल्म में सहेजमीन कौर, दीपिका खन्ना, सादिया खतीब और स्मृति श्रीकांत अक्षय की बहनों का क़िरदार निभा रही है।

अलका हीरानंदानी और आनंद एल राय के सहयोग में बन रही यह फिल्म ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत और वितरित की जाएगी। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित,  हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित , केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग में यह कलर येलो प्रोडक्शन की फिल्म है।

अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ” जब मैं और मेरी बहन अलका बड़े हो रहे थे तब वह मेरी पहली दोस्त थी । यह हमारी बहुत सहज दोस्ती थी। आनंद एल राय की “रक्षाबंधन” उनके प्रति समर्पण है और हमारे उस विशेष बंधन का उत्सव है ️।आपके प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here