मुम्बई से वरिष्ठ टीवी पत्रकार जय प्रकाश सिंह की कलम से…
कोरोना काल के लॉक डाउन का चौथा चरण बस शुरू होने वाला है-17 मई को तीसरा चरण समाप्त हो जाएगा लेकिन जिस तादात में पूरे देश में कोरोना के केसेस बढ़ रहे है उसके बाद रेल और हवाई सेवाओ को शुरू करना तो दूर की बात,इस लॉक डाउन को भी एक झटके में समाप्त कर देना बेमानी ही होगा–ऐसे में क्या होगी केंद्र और राज्य सरकारों की तैयारियां-ये रणनीति तो खैर बनाई जा रही है–सोमवार 11 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के सभी राज्यो के मुख्यमंत्रियों से इस बारे में खुद बात की
मुम्बई से वरिष्ठ टीवी पत्रकार जयप्रकाश सिंह #लॉकडाउन4 में जो तुरंत करने जैसी जरूरते है उसपर अपने विचार व्यक्त कर रहें है
अब 5 चीजे जो सबसे अहम है प्राथमिकताएं –वो ये….
1)–केंद्र और राज्य सरकारो को अपने सभी संसाधनों का इस्तेमाल करके सबसे पहले उन लाचार,जरूरतमंद लोगों को उनके गांव भेजना चाहिए जो बड़े शहरों में फंसे हुए है,जिनके पास पैसे खत्म हो गए है–सरकार को खुद इनके रेल टिकट और गांव भेजने का खर्चा,भोजन का खर्चा वहन करना चाहिए–इन मजदूर,दिहाड़ी काम करने वाले श्रमिको को भरोसा दिलाना चाहिए कि कोरोना वायरस का इफेक्ट कम होने के बाद कामकाज के लिए बुलाया जाएगा—हर राज्य सरकारों को इनके गांव के पते-ठिकानों की जानकारी रख कर #कोरोना इफेक्ट खत्म होते ही इन मजदूरों को ,श्रमिको को कामकाज के लिए आमंत्रित करना होगा ।
2)- बैंकिंग सेक्टर को शुरू करना होगा–जैसे पुलिस विभाग,मीडिया फील्ड के लोग,हेल्थकर्मी,डॉक्टर्स,सफाई कर्मी दिन रात काम करके देशसेवा कर रहे है–केंद्र और राज्य सरकारों को बैंकों को काम करने के लिए सम्पूर्ण माहौल बनाना होगा–खासकर होम लोन,पर्सनल लोन विभाग को,लोन सैंक्शन,डिसबर्समेंट को शुरू करना होगा,ऑनलाइन और ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन सम्पत्तियो का शुरू करना होगा–ताकि बाजार में आर्थिक आवागमन तेज हो–कंस्ट्रक्शन फील्ड से जुड़े हर क्षेत्र को शुरू करना होगा-जिसमें ईंट भट्ठा,रेत,सीमेंट,लोहा व्यापार शुरू करना अहम है–इन विभागों,व्यापारों से जुड़े लोगों के लिए ट्रांसपोर्ट पासेज जारी करना,ग्राहकों के लिए पासेस जारी करना भी अहम कार्य होगा
3)–हर उस कार्यक्षेत्र को,व्यापार को,निजी दफ्तरों को,दुकानों को,बाजार को खोलने की अनुमति देना जहां कम से कम लोगो के जरिये कार्य शुरू हो सके–जैसे एक व्यक्ति एक स्थान से बिजली,खाद,बीज,यन्त्र,इलेक्ट्रॉनिक्स समान,किराना,एपीएमसी मार्किट की दुकानों को खोले–जिससे मेडिकल की तरह,आर्थिक रीढ़ के इन संयंत्रों के जरिये लोगो को आमदनी मिले,ग्राहकों को समान मिले,निजी दफ्तरों में 33 प्रतिशत स्टाफ के जरिये काम शुरू हो–
4)–पूरे देश में ओड-इवन नियम के जरिये #कोरोना नियमो का पालन करते हुए लोग गाड़ियां निकाले ,2 वीलर पर 1 व्यक्ति,4 वीलर में ड्राइवर को लेकर तीन व्यक्ति से ज्यादा की अनुमति न हो,मुहँ पर मास्क कम्पलसरी हो,दफ्तर,दुकान में मास्क,सेनिटाइजर,हेंड ग्लव्स का इस्तेमाल हो–थर्मल स्क्रीनिंग मशीन हो हर दफ्तर में,ताकि कर्मचारियों का टेम्प्रेचर नापा जा सके
5)-जो मजदूर,कर्मचारी वर्ग है उसके पर्सनल और होम लोन की ई एम आई बैंको को बताकर भी कट हो रही है-सभी बैंकों को निर्देश देना कि वो हर ग्राहक से पर्सनली पूछे कि उनका लोन ई एम आई वो भर सकते है या अब से भी आगे 2 महीने याने जुलाई तक उसे स्टॉप करवाया जाए—इससे जिन लोगो की नौकरी नही है,काम बंद है,उनपर बोझ और दबाव कम हो और उन मालिको पर भी दबाव कम हो जो दफ्तर,कार्य,निर्माण,व्यापार सब बन्द होने के बाद भी अपने कर्मचारियों को 60 या 70 प्रतिषत पगार दे रहे है
अगले 2 महीने हर लिहाज से बहुत अहम है
जान भी और जहान भी–दोनों जरूरी है