लॉकडाउन में मलेशियाई सरकार की महिलाओं को सलाह-पति को तंग ना करें
मलेशिया। पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए कई देश लॉकडाउन में हैं। जहां सरकारें लॉकडाउन के दौरान बरतने वाली सावधानियों के निर्देश दे रही हैं, वहीं मलेशिया की सरकार ने लॉकडाउन में घरेलू लड़ाई से बचने के लिए महिलाओं को
मलेशिया की सरकार का कहना है कि घर में लड़ाई से बचने के लिए महिलाएं मेकअप करें और डोरेमॉन की तरह बात करें.
30 मार्च को जारी की गई गाइडलाइंस में मलेशिया की सरकार ने महिलाओं के लिए घर चलाने को लेकर भी गाइडलाइंस जारी की। एक लोकल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 18 मार्च को लॉकडाउन लागू करने के बाद मलेशिया की घरेलू हिंसा की सरकारी हेल्पलाइन पर कॉल्स में 50 फीसदी की वृद्धि देखी गई।
क्या कहती हैं गाइडलाइंस?
मलेशिया सरकार की तरफ से जारी इन गाइडलाइंस में महिलाओं को मेकअप करने और ‘घर’ वाले कपड़ों की बजाय अच्छे कपड़े पहनने की सलाह दी गई है.एक पोस्टर में कुछ सूखते हुए कपड़ों के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘अपने पति को परेशान करने से बचें.’
“अगर आपका पति कोई ऐसा काम कर रहा है, जो आपके तरीके से अलग हो, तो उसे टोकने से बचें.”
ट्विटर पर आलोचना के बाद मांगी माफी
ऑनलाइन आलोचना होने के बाद, महिला और परिवार कल्याण मंत्रालय ने पोस्ट को डिलीट कर माफी मांगी है.अल जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्राल के महिला विकास विभाग ने एक बयान में कहा, “हम माफी मांगते हैं अगर हमारे शेयर किए गए कुछ टिप्स अनुचित थे और उन्होंने कुछ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया हो तो.”