Total Samachar प्रेम एक अवधारणा

0
123

डॉ आलोक चांटिया

प्रेम एक ऐसी अवधारणा है जिसमें व्यवहार की विविधता है क्योंकि यह सामाजिक सांस्कृतिक दायरे में बनने वाले नातेदारी और काल्पनिक नातेदारी आदि सभी स्थितियों में देखने को मिलता है लेकिन उन सब के बीच में प्रेम की वही स्थिति सबसे महत्वपूर्ण स्थिति बनकर आज पूरे वैश्विक पटल पर विमर्श का कारण है जो विपरीत लिंगी यों के मध्य में संबंध की उस क्रिया पर आधारित होती है जो संतति के पैदा होने और प्रजनन की स्थितियों को परिभाषित करते हैं यह भी हो सकता है कि दो विपरीत लिंगी मानसिक रूप से एक दूसरे से जुड़ जाए और वह प्रजनन की किसी क्रिया में संलग्न ना हो लेकिन यह सब कुछ शरीर की रासायनिक क्रियाओं के प्रतिक्रिया का ही परिणाम होता है लेकिन क्या कारण है कि पृथ्वी पर पाए जाने वाले सभी जीव जंतुओं में मानव ने संस्कृति बनाने के बाद भी अपनी संस्कृति की असफलता को भी प्रत्यक्ष रूप से देखना आरंभ कर दिया है जिस तरह से विवाह टूट रहे हैं जिस तरह से संबंध विच्छेद हो रहे हैं जिस तरह से महिला का उत्पीड़न हो रहा है या अन्य विचार हो रहा है बलात्कार हो रहा है

उससे यह बात स्पष्ट होने की तरफ ज्यादा बढ़ जाती है कि क्या मानव ने संस्कृति के योन आधारित संबंधों को जबरदस्ती बना दिया या फिर प्रकृति के उन सारे जीव जंतुओं की तरह ही केवल प्रजनन काल में ही मानव भी अपनी विपरीत लिंग के साथ प्रजनन के लिए जुड़ता था और उसके बाद वहां संतान उत्पत्ति के बाद प्रकृति में ही एक सामान्य जीवन जीने लगता था और अपनी किसी भी कर्तव्य निर्वहन से वह स्वतंत्र होता था वैसे पशु जगत में मादा इस क्षेत्र में हमेशा अग्रणी की भूमिका में रही है कि वह नर के पास उपलब्ध ताकत के आधार पर यह सुनिश्चित करती थी कि उसे प्रजनन में किसके साथ रहना है लेकिन चाहे पेंग्विन हो या फिर हंस या चील यह लोग जब किसी विपरीत लिंगी के साथ एक बार जुड़ जाते हैं तो पूरे जीवनकाल उसी से जुड़े रहना चाहते हैं और ऐसी ही काम ना आपको मानव संस्कृति में गाए जाने वाले खासतौर से भारतीय उपमहाद्वीप में हिंदू विवाह में गाए जाने वाले गीत में सुनाई दे सकती है जिसमें वह कहते हैं दो हंसों का जोड़ा बिछड़ गयो रे

जिससे यह स्पष्ट है कि मानव ने हंस के आदर्श संबंधों के आधार पर ही अपने प्रजनन आधारित विपरीत लिंग के संबंध को स्थापित करने का प्रयास किया है लेकिन जिस तरह से संबंधों में अब एक विचलन और विघटन दिखाई देता है उससे एक्शन एंथ्रोपोलॉजी के अंतर्गत यह समझने में सहायता मिल सकती है कि वास्तव में मानव विपरीत लिंग के साथ जुड़े रहने में किस तरह के जीवन को पसंद करता था यहां इस लेख में यह बात ज्यादा महत्वपूर्ण है कि क्या आज के विवाह या प्रेम संबंध इसलिए जल्दी टूट जाते हैं क्योंकि हम अपनी सांस्कृतिक जटिलताओं में अब इतना समय ही नहीं पाते हैं कि अपने विपरीत लिंगी साथी के बारे में ज्यादा जान सकें और समाजशास्त्रीय तकनीकी सर्वेक्षण की तरह ही सिर्फ इस बात पर ही अपने प्रेम को निर्भर बना लेते हैं कि किसी व्यक्ति ने आपसे यह कहा है कि वह आपसे प्रेम करता है या फिर उसने कुछ प्रेम आधारित व्यवहार करने में आपके साथ कुछ क्षण बिताया है जिसके आधार पर व्यक्ति द्वारा यह मान लिया जाता है कि सामने वाला व्यक्ति उस से प्रेम करता है लेकिन इस सर्वेक्षण यानी एक अल्पकालिक साक्षात्कार या वार्ता के माध्यम से उत्पन्न होने वाला संबंध किसी भी व्यक्ति को सामने वाले व्यक्ति की संपूर्णता में व्यवहारिक जानकारी नहीं दे पाता है और यही कारण है कि जब ऐसे व्यक्ति जोड़ते हैं और कालांतर में उन्हें सहभागी अवलोकन के माध्यम से पता चलता है कि प्रेम करने वाले व्यक्ति के व्यवहार में बहुत सी ऐसी बातें हैं जो उसके जीवन के अनुकूल नहीं है तो वह उस जीवन का प्रतिकार करता है प्रतिरोध करता है और विवाह में विघटन दिखाई देने लगता है ।

प्रेम में विघटन दिखाई देने लगता है लेकिन यदि मानव शास्त्रीय तकनीकी के सहभागी अवलोकन जिसमें एक लंबे समय तक इस बात की अपेक्षा की जाती है कि जिस व्यक्ति समूह से जुड़ा जा रहा है अध्ययन किया जा रहा है उस पर एक लंबा समय दिया जाए और उस आधार पर यदि प्रेम करने की स्थिति में कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति से सिर्फ अल्पकालिक संप्रेषण साक्षात्कार के माध्यम से कहे जाने वाले कि मैं तुमसे प्रेम करता हूं पर विश्वास ना करके उसके साथ एक लंबे समय तक भिन्न-भिन्न समय पर समय बिताने पर वह उसके व्यवहार के उन दूसरे पक्षों को भी जानने का अवसर पाया जाता है जिससे उसे सकारात्मक नकारात्मक उन सारे तथ्यों की जानकारी मिलती है जो उसने सर्वेक्षण तकनीकी के दायरे में प्रेम को प्राप्त करने के लिए या तो छुपा लिया था या फिर प्रेम करने वाले व्यक्ति ने ही उसको जानने का प्रयास नहीं किया था और यदि इस आधार पर संस्कृति आधारित विवाह का विश्लेषण किया जाए जिसमें माता-पिता द्वारा विस्तार से घर खानदान लड़के के बारे में पता किया जाता था आसपास के लोगों मोहल्ले गांव में पता किया जाता था नातेदार रिश्तेदारों से सारी जानकारी हासिल की जाती थी तब उन शादियों में मुख्य रूप से केवल परिवार की प्रतिष्ठा और चारित्रिक विशेषताओं को ही जाना जाता था मूल रूप से जिन लड़के लड़की को जुड़ना होता था उनकी चारित्रिक विशेषता जानना तब भी अधूरी रह जाती थी क्योंकि किसी भी समाज में लड़के लड़की को विवाह से पूर्व मिलना एक तरह का निषेध माना जाता है यही कारण है कि आज जब सशक्तिकरण के दौर में यह स्थितियां पैदा हुई हैं कि लोग समाज परिवार से इधर व्यक्तिगत स्तर पर किसी स्त्री या पुरुष के जीवन में प्रवेश करते हैं उससे जुड़ते हैं तो उन्हें यदि प्रेम के स्थायित्व के आधार पर प्रयास करने का संकल्प लिया गया है तो सर्वेक्षण के बजाय सहभागी अवलोकन के आधार पर अपने साथी के बारे में जानने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि यह एक सर्वमान्य तथ्य है कि कोई भी व्यक्ति आदर्श स्थिति में नहीं होता है जैसे पृथ्वी पर ही सब कहीं हरियाली नहीं है।

वैसे ही हर व्यक्ति में सब कुछ अच्छा हो या जरूरी नहीं है लेकिन पहले से ही सकारात्मक और नकारात्मक बातों को जान लेने से जीवन को एक उभयनिष्ठ विचारों व्यवहारों के आधार पर चलाना ज्यादा सुगम हो जाता है और यही उभयनिष्ठ विचार का अभाव आज प्रेम को सिर्फ कुछ क्षण एक दूसरे के साथ शारीरिक आनंद बिताने वाला विषय बनाई दे रहे हैं जो समाज में विचलन और कुंठा भर रहा है यही कारण है कि आज यह बहुत आवश्यक हो गया है कि जब लड़के लड़की स्वयं अपने निर्णय लेने के लिए आगे बढ़ रहे हैं या फिर परवल लोग भी शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं विधवा विवाह में आगे बढ़ना चाहते हैं तो उन्हें एक पर्याप्त समय देकर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पक्षों को दृढ़ता के साथ सहभागी अवलोकन के द्वारा समझना चाहिए ताकि मानव व्यवहार और जीवन में स्थिरता तथा सर्वेक्षण के कारण उत्पन्न हुई कुंठा विचलन मानसिक अवसाद जैसी स्थितियों से दूर रहने का एक विकल्प प्रस्तुत हो सके शायद इसी का विचार किया जाना प्रेम जैसे विषय पर आज की तारीख में आवश्यक है आलोक चांटिया अखिल भारतीय अधिकार संगठन (लेखक द्वारा विगत 2 दशकों से मानवाधिकार विषय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here