डॉ दिलीप अग्निहोत्री

 

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों जनप्रतिनिधियों से एक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेने का आह्वान किया था। इस क्रम में महापौर संयुक्ता भाटिया ने बाल महिला चिकित्सालय/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेड क्रॉस ,कैसरबाग को गोद लिया। उन्होंने सामुदायिक केंद्र के कमरों में सीलन पर महापौर अधिशासी अभियंता को निरीक्षण करने का दिया निर्देश।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी सुनील रावत और अधिशासी अभियंता एसपी तिवारी को दिया। महापौर ने सीएचसी में आवश्कताओं का निरीक्षण करने के निर्देश। इसके अलावा जोनल अधिकारी को व्यापक सफाई कराने कराने का निर्देश दिया।

पार्षदों को प्रेरणा

महापौर ने कोरोना के बचने के लिए सीएचसी/पीएचसी की हालत सुधारने के पार्षदों को वार्ड की पीएचसी गोद लेने के लिए बैठक बुलाई। उनके निर्देश पर वार्डो में प्राथमिक स्कूल के अलावा अब पीएचसी की दशा सुधारने के लिए पार्षद अपनी निधि खर्च कर सकेंगे। महापौर की प्रेरणा से कई पार्षदों ने लिया पीएचसी गोद लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here