अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ )

वह बड़ी सुंदर है। किसी कवि की कल्पना या शायर के खयाल जैसी सुंदर। वो किसी सूनी दीवार की ओर भी तक दे तो कोई रूमानी ग़ज़ल छप जाए। सुंदरता के साथ-साथ इस अभिनेत्री का शानदार अभिनय व गज़ब का एक्टिंग टैलेंट उसे आज बॉलीवुड का न सिर्फ फ़ेवरेट बना चुका है बल्कि मिड-डे इंटरनेशनल शो-बिज़ एवार्ड्स का हकदार भी बना गया और दुबई में उन्होंने यह प्रतिष्ठित एवार्ड प्राप्त कर न सिर्फ अपने कानपुर मूल बल्कि पूरे बॉलीवुड में सनसनी मचा दी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री अनामिका शुक्ला की।

बेहद सुंदर व टैलेंटेड अभिनेत्री अनामिका शुक्ला ने अपनी डिज्नी + हॉटस्टार वेब-सीरीज़ ‘मुकेश जासूस’ के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला अभिनेत्री का एवार्ड जीतकर अपने मूल ग्राम कानपुर को विश्वस्तर पर गौरवान्वित किया है। उत्तर प्रदेश के कानपुर की मूल निवासी व वर्तमान में बॉलीवुड की दर्जनों फिल्मों व वेबसीरीज़ में अपने उत्कृष्ट अभिनय का लोहा मनवाकर बॉलीवुड की चहेती अभिनेत्री बनी अनामिका शुक्ला को हाल ही में दुबई में हुए मिड-डे इंटरनेशनल शो-बिज़ अवार्ड्स 2021 में उत्कृष्ट महिला अभिनेत्री के रूप में सम्मानित किया गया। दुबई के होटल ग्रैंड हयात में आयोजित मिड-डे इंटरनेशनल अवार्ड्स इवेंट में विवेक ओबेरॉय ने उन्हें ये एवार्ड देकर सम्मानित किया है। इस एवार्ड शो में बॉलीवुड के विवेक ओबेरॉय, नेहा शर्मा, अदिति राव हैदरी, डेज़ी शाह, ज़रीन खान, सिद्धार्थ कन्नन और कई अन्य हस्तियां विशेष रूप से उपस्थित थीं।

बता दें कि कुछ महीने पहले, डिज़नी प्लस हॉटस्टार ने एक डार्क-कॉमेडी वेब-सीरीज़ मुकेश जासूस रिलीज़ की थी जिसमें अनामिका शुक्ला ने पूजा के पात्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।  इस सीरीज़ में एपिसोड 7 से अनामिका की एंट्री होती है और अंत तक बनी रहती है।  जैसे ही वह प्रवेश करती है, मुक्ताराम को पहली नजर में उससे प्यार हो जाता है।  मुक्ताराम का किरदार पारितोष त्रिपाठी यानि मशहूर शो ​​’ सुपर डांसर’ के सुपर होस्ट मामाजी ने निभाया है।  मुकेश जासूस में पूजा यानि अनामिका शुक्ला ने इस श्रृंखला में अपने आकर्षक प्रदर्शन के लिए आलोचकों से भरपूर प्रशंसा व दर्शकों में लोकप्रियता प्राप्त की ।

मिड-डे इंटरनेशनल शो-बिज़ अवार्ड्स द्वारा उत्कृष्ट महिला अभिनेत्री के रूप में सम्मानित होने के बाद अनामिका कहती हैं, “मुझे बेहद अलग और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएँ करना पसंद है। जबसे मैं मायानगरी मुंबई आई  इस सपनों के शहर ने कठिन समय के बाद मुझे कई बेहतरीन अवसर भी दिए हैं। इसके लिए इस शहर की आभारी हूँ। 2021 मेरे लिए अब तक का सबसे अच्छा साल रहा । जिस वेबसीरीज़ के लिये मुझे ये एवार्ड मिला उसकी निर्देशक हीना डिसूजा की भी आभारी हूँ जिन्होंने मुझे मुकेश जासूस में पूजा की भूमिका निभाने का मौका दिया था और जो सबको बहुत पसंद आया।

अनामिका ने आगे कहा कि “जब मैं दुबई में विवेक ओबेरॉय से एवार्ड प्राप्त कर रही थी तो वह मेरे साथ-साथ मेरे मेरे माता-पिता के लिए भी गर्व का क्षण रहा।  मैं वास्तव में मिड-डे, हमरा मूवीज़, डिज्नी प्लस- हॉटस्टार और सभी लोगों की आभारी हूं कि उन्होंने मेरे काम को प्यार और सहयोग दिया।

कानपुर से मुंबई तक का उनका सफर आसान नहीं था।  2011 में अनामिका शुक्ला कानपुर से लखनऊ और फिर 2013 में दिल्ली चली गईं और आखिरकार 2017 में अपने सपनों के शहर ‘मुंबई’ चली आईं। इस लंबी यात्रा में उन्होंने बहुत सारे अभिनय प्रोजेक्ट किए।  उन्होंने विभिन्न ओटीटी प्लेटफार्मों के लिए कई फिल्में और वेब-शो किए हैं, जैसे उन्होंने ज़ी5 फीचर फिल्म “पाखी” में नायिका के रूप में, रोहित शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ सिम्बा ‘ में एक महिला-पुलिस ऑफिसर , इन्वेस्टिगेशन डिस्कवरी चैनल के लिए घातक महिला शो प्रोमो, दिल दोस्ती  इम्पीरियल ब्लू के साथ, दफ़्तर YouTube वेब-श्रृंखला, हॉटस्टार पर शार्ट फ़िल्म मन्नत और अन्य कई फिल्मों व वेब सीरीज़ में उनके लाजवाब अभिनय को लाखों दर्शकों ने सराहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here