सत्यम ठाकुर, ब्यूरोचीफ, गुजरात.
गुजरात के अहमदाबाद में मुंबई के एक शार्पशूटर को गिरफ्तार किया गया है। अहमदाबाद के रिलीफ रोड स्थित विनश होटल में एटीएस ने छापा मारा। इस दौरान शार्पशूटर ने अपने पास रखी रिवाल्वर से फायरिंग की । हालाकि कोई अधिकारी इस दौरान घायल नहीं हुआ। एटीएस ने शार्पशूटर को गिरफ्तार कर पुछताछ शुरु की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई का यह शार्पशूटर गुजरात में किसी नेता की हत्या करने आया था। हालाकि अधिकारी इस बारे में जानकारी देने से इंकार कर रहे हैं, लेकिन सूत्रों के मुताबिक नेता का नाम गोरधन झडप्या का है । होटल मननगर के मुताबिक आरोपी का नाम मोहम्मद रफीक है
एटीएस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात एटीएस के डीआईजी अधिकारी हिमांशु शुक्ला को सूचना मिली थी कि रिलीफ रोड पर स्थित विनश होटल में एक शार्पशूटर रुका हुआ है। सूचना के आधार पर डीआईजी हिमाशु शुक्ला और दो एसीपी के.के पटेल और दिपेन भद्रन ने होटल में छापा मारा। इस दौरान शार्पशूटर ने अपने पास रखी रिवाल्वर निकाल पुलिस पर फायरिंग कर दी। हालाकि पुलिस को गोली नहीं लगी । शार्पशूटर भागने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान एटीएस के अधिकारियों ने उसे दबोच लिया।
फिलहाल आरोपी से एटीएस के कार्यालय में पुछताछ की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वह किसी नेता की हत्या करने के लिए गुजरात आया था। हालाकि अभी तक अधिकारिक रुप से इसकी कोई पुष्टी नहीं हुई है।लेकिन सूत्रों की माने तो पूर्व गृह मंत्री गोवर्धन झडफिया शूटरों के निशाने पर थे , प्रथामिक जांच के मुताबिक मुंबई से दो शार्पशूटर अहमदाबाद में आये थे। पकड़े गये शार्पशूटर की पुछताछ में यह खुलासा हुआ है। हालाकि दूसरा शार्पशूटर फरार है। एटीेएस की टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है।
शार्प शूटर को कमरा देने वाले होटल मैनेजर करण झाला की माने तो शार्प शूटर कल सुबह १० बजे आया था तब उसके पास कोई हथियार नहीं था मगर दोपहर वो ३ बजे बहार गया तब काली बैग के साथ लौटा था और उसने होटल मैनेजर से ये भी कहा था की कोई उसे रात १२ बजे मिलने आने वाला है फ़िलहाल इस पुरे मामले में एटीएस तहकीकात कर रही है और जल्द ही किसी बड़े षड़यंत्र का खुलासा कर सकती है