Total Samachar देश का अपना एप्प और सर्च इंजन बनाने की सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने की मांग

0
103

  •  इंटरनेट से फैलती अश्लीलता के खिलाफ सांसद गोपाल शेट्टी ने छेड़ दी मुहिम

बोरीवली( मुंबई )  : भारतीय सभ्यता और संस्कृति पर कुठाराघात करते हुए हुए इंटरनेट के माध्यम से परोसी जा रही अश्लीलता के खिलाफ उत्तर मुंबई के भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी ने अब मोर्चा खोल दिया है। संसद पटल पर नियम 377 के अंतर्गत अपनी बात रखते हुए उत्तर मुंबई के भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी ने माननीय सदन का ध्यान आकर्षित किया है और लिखा है कि विगत 9 वर्षों में देश की पड़ोसी सीमाओं से आतंकी घुसपैठियों पर हमारी चुस्ती और सख्ती के कारण लगभग पूरी तरह से प्रतिबंध लगा है, परंतु आज घर-घर में इंटरनेट के माध्यम से प्रसारित होती अश्लील सामग्री से भारतीय संस्कृति जहां प्रभावित हो रही है वहीं माननीय मूल्यों का ह्रास भी हो रहा है । अश्लीलता की ओर बढ़ रहे लोगों में जिनमें अधिकांश युवा पीढ़ी शामिल है वह प्रमुख रूप से शिकार बन रही है । युवाओं के नैतिक व चारित्रिक पतन की स्थितियां बनती जा रही हैं। हजारों वर्षों से हमारे महान भारत की गरिमामय सभ्यता व संस्कृति बची हुई थी तो वह हमारी पारंपरिक पद्धति कारण ही है बची रही। परंतु अब इंटरनेट के माध्यम से परोसी जा रही अश्लीलता से युवा पीढ़ी के चरित्र के साथ-साथ पूरी पीढ़ी और समाज पर इसका बुरा असर पड़ रहा है, जो कि देश में आतंकवाद से भी ज्यादा घातक और चिंताजनक विषय है।

सांसद गोपाल शेट्टी के अनुसार इंटरनेट की अश्लीलता घर-घर में अनैतिक संस्कार का कारण बन रही है। आज के डिजिटल युग में देश की सुरक्षा आधुनिक हथियारों पर ही निर्भर नहीं बल्कि इसमें डेटा की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

सांसद श्री शेट्टी ने आगे कहा है कि दूसरे देशों की दखलंदाजी से बचने के लिए कई देश अपने नागरिकों को विदेशी एप्स/ सर्च इंजन से दूर रख रहे हैं। इनमें से एक देश चीन भी है।

देश हित में सांसद श्री शेट्टी ने आगे सुझाव दिया है कि जिस प्रकार से चीन ने गूगल इत्यादि जैसे अनेक विदेशी एप्स/ सर्च इंजन्स पर प्रतिबंध लगाकर अपने स्वयं के एप्स/सर्च इंजन चीनी नागरिकों के लिए मुहैया कराया है उसी प्रकार से हमारे देश में भी गूगल इत्यादि सभी विदेशी एप्स/ सर्च इंजन जो युवा पीढ़ी और हमारी सुरक्षा के लिए घातक बनते जा रहे हैं उन  सभी पर प्रतिबंध लगाते हुए देश के नागरिकों के लिए अपने देश का अपना एप्प/सर्च इंजन तैयार किए जाने हेतु अब सकारात्मक कदम उठाया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here